श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्तिनगर ब्लॉक में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. कुठार गांव में आसमान से बरसी आफत में कई नाली कृषि भूमि बर्बाद हो गई है. वहीं पानी के सैलाब में सड़क पर खड़ी जेसीबी मशीन भी गदेरे में जा गिरी. वहीं एक कार के ऊपर भी मलबा गिर गया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
उत्तराखंड में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है. बारिश ने उत्तराखंड में तबाही मचा रखी है. गुरुवार को भी कीर्तिनगर ब्लॉक के कुठार गांव में बारिश आफत बनकर टूटी. भारी बारिश के बाद आए सैलाब में कई नाली कृषि भूमि बर्बाद हो गई. हालांकि गांव ज्यादा ऊचाई पर इसीलिए घरों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. वहीं भारी बारिश के कारण एक दुकान में दरार आ गई.
पढ़ें- GROUND REPORT: मसूरी NH-707 का डरवाना दृश्य, लोगों की जुबानी सुनिए
स्थानीय निवासी ने बताया कि जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन सिंचित भूमि और सिंचाई नहर को बहुत नुकसान हुआ है. प्रशासन को आपदा के तुरंत बाद जानकारी दे दी गई थी. लेकिन वे समय से गांव में नहीं पहुंचा. हालांकि देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी देहरादून में थे, लेकिन उन्हें जैसे ही आपदा की सूचना मिली वे देहरादून से सीधे कुठार गांव पहुंचे.
विधायक विनोद कंडारी ने ग्रामीणों को हर संभव मदद के भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम ग्रामीण मदद करेगी. मौका मुआयना करने के बाद ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा भी दिया जाएगा.