ETV Bharat / state

कोटद्वार में 4 लेन राजमार्ग निर्माण को लेकर आपत्तियों पर सुनवाई

कौड़िया से सिद्धबली मंदिर तक करीब 6 किलोमीटर का 4 लेन राजमार्ग का निर्माण होना है. वहीं, इस राजमार्ग की चपेट में कृषि भूमि और आवासीय भवन आ रहे हैं. जिसको लेकर एडीएम ने आपत्तियों पर सुनवाई की.

16680130
कोटद्वार में 4 लेन राजमार्ग निर्माण को लेकर आपत्तियों पर सुनवाई
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:11 PM IST

कोटद्वार: नगर में कौड़िया क्षेत्र लेकर सिद्धबली मंदिर तक 4 लेन राजमार्ग का निर्माण होना है. जिसमें स्नेह पट्टी के गांवों की कृषि भूमि व कुछ आवासीय भवन भी मार्ग की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इस समस्या के निराकरण के लिए सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्यापी एडीएम ईला गिरी की अध्यक्षता में कोटद्वार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन बनाये जाने की परिधि में आने वाली भूमि से संबंधित आपत्तियों पर सुनवाई की गई.

इस बैठक में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी कुल 13 आपत्तियां प्राप्त हुई, जिसमें से ग्रास्टनगंज के छह आपत्तिकर्ता उपस्थित हुए और उनके आपत्तियों की सुनवाई की गई. इस दौरान लोगों ने एडीएम को राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइमेंट बदलने से संबंधित ज्ञापन भी दिया. कोटद्वार तहसील सभागार में ग्रास्टनगंज पट्टी स्नेह के लोगों की सुनवाई हुई और आज भी दोपहर 2 बजे तक जीतपुर गांव के लोगों की सुनवाई की गई. इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे.

पढ़ें- आयोग की परीक्षाएं निरस्त करने की सिफारिश पर चयनित अभ्यर्थियों में उबाल, पूछा- हमारी क्या गलती

बता दें कि कोटद्वार में 4 लेन राजमार्ग कौड़िया से सिद्धबली मंदिर तक 6 किलोमीटर प्रस्तावित है. जिस भूमि पर 4 लेन प्रस्तावित है, उसमें अनेकों आवासीय भवन व कृषि भूमि मौजूद है. ऐसे में स्थानीय लोगों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए एडीएम पौड़ी ने कोटद्वार तहसील सभागार में आपत्तियों के निस्तारण के लिए सुनवाई की. एडीएम ने कहा कि सभी आपत्तियों को शासन के समक्ष रखकर उनका निस्तारण किया जाएगा.

कोटद्वार: नगर में कौड़िया क्षेत्र लेकर सिद्धबली मंदिर तक 4 लेन राजमार्ग का निर्माण होना है. जिसमें स्नेह पट्टी के गांवों की कृषि भूमि व कुछ आवासीय भवन भी मार्ग की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में इस समस्या के निराकरण के लिए सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्यापी एडीएम ईला गिरी की अध्यक्षता में कोटद्वार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लेन बनाये जाने की परिधि में आने वाली भूमि से संबंधित आपत्तियों पर सुनवाई की गई.

इस बैठक में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी कुल 13 आपत्तियां प्राप्त हुई, जिसमें से ग्रास्टनगंज के छह आपत्तिकर्ता उपस्थित हुए और उनके आपत्तियों की सुनवाई की गई. इस दौरान लोगों ने एडीएम को राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइमेंट बदलने से संबंधित ज्ञापन भी दिया. कोटद्वार तहसील सभागार में ग्रास्टनगंज पट्टी स्नेह के लोगों की सुनवाई हुई और आज भी दोपहर 2 बजे तक जीतपुर गांव के लोगों की सुनवाई की गई. इस अवसर पर तहसीलदार सुधा डोभाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे.

पढ़ें- आयोग की परीक्षाएं निरस्त करने की सिफारिश पर चयनित अभ्यर्थियों में उबाल, पूछा- हमारी क्या गलती

बता दें कि कोटद्वार में 4 लेन राजमार्ग कौड़िया से सिद्धबली मंदिर तक 6 किलोमीटर प्रस्तावित है. जिस भूमि पर 4 लेन प्रस्तावित है, उसमें अनेकों आवासीय भवन व कृषि भूमि मौजूद है. ऐसे में स्थानीय लोगों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए एडीएम पौड़ी ने कोटद्वार तहसील सभागार में आपत्तियों के निस्तारण के लिए सुनवाई की. एडीएम ने कहा कि सभी आपत्तियों को शासन के समक्ष रखकर उनका निस्तारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.