ETV Bharat / state

श्रीनगर में रिहायशी कॉलोनी में चहलकदमी करता दिखा गुलदार, दहशत में लोग - कमलेश्वर में दिखाई दिया गुलदार

श्रीनगर के आबादी वाले इलाकों में गुलदार दिखाई दिया है. जिसके कारण लोगों में डर का माहौल है. लोग गुलदार दिखने की सूचना से विभाग को भी अवगत करा चुके हैं.

guldar-panic-in-srinagar
श्रीनगर में रिहायशी कॉलोनी में चहलकदमी करता दिखा गुलदार
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 9:53 PM IST

श्रीनगर: शहर के कई मोहल्लों में गुलदार की चहलकदमी लोगों को डरा रही है. आवासीय बस्तियों में गुलदार की धमक से लोगों में भय बना हुआ है. कमलेश्वर में गुरु रामराय स्कूल के पीछे निर्मित सुरक्षा दीवार के ऊपर गुलदार बेखौफ चहलकदमी करता हुआ देखा गया. इसकी शिकायत लोगों ने वन विभाग व तहसील प्रशासन से कर दी है.

गुलदार की चहलकदमी की सूचना के बाद भी वन विभाग व प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय निवासी लाल सिंह नेगी, हिमांशु बहुगुणा ने बताया कि कमलेश्वर ,जीजीआईसी रोड, अप्पर भक्तियाना में देर शाम गुलदार दिखाई दिया है. जिसकी शिकायत प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक वन विभाग हरकत में नहीं आया है, जबकि लोग गुलदार की अपने छतों से तस्वीर तक खींच चुके हैं.

पढ़ें- वन विभाग में तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट, PCCF Wildlife बनाये जा सकते हैं अनूप मलिक

वन विभाग रेंजर अनिल भट्ट का पूरे मामले में कहना है कि जिस तरह की तस्वीर उन्होंने प्राप्त हुई है उससे अनुमान लग रहा है कि लेपर्ड कैट है, फिर भी एतिहातन उक्त जगह पर वन विभाग के कर्मियों को भेजा जा रहा है. घटना की अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

श्रीनगर: शहर के कई मोहल्लों में गुलदार की चहलकदमी लोगों को डरा रही है. आवासीय बस्तियों में गुलदार की धमक से लोगों में भय बना हुआ है. कमलेश्वर में गुरु रामराय स्कूल के पीछे निर्मित सुरक्षा दीवार के ऊपर गुलदार बेखौफ चहलकदमी करता हुआ देखा गया. इसकी शिकायत लोगों ने वन विभाग व तहसील प्रशासन से कर दी है.

गुलदार की चहलकदमी की सूचना के बाद भी वन विभाग व प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय निवासी लाल सिंह नेगी, हिमांशु बहुगुणा ने बताया कि कमलेश्वर ,जीजीआईसी रोड, अप्पर भक्तियाना में देर शाम गुलदार दिखाई दिया है. जिसकी शिकायत प्रशासन व विभागीय अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक वन विभाग हरकत में नहीं आया है, जबकि लोग गुलदार की अपने छतों से तस्वीर तक खींच चुके हैं.

पढ़ें- वन विभाग में तैयार हुई ट्रांसफर लिस्ट, PCCF Wildlife बनाये जा सकते हैं अनूप मलिक

वन विभाग रेंजर अनिल भट्ट का पूरे मामले में कहना है कि जिस तरह की तस्वीर उन्होंने प्राप्त हुई है उससे अनुमान लग रहा है कि लेपर्ड कैट है, फिर भी एतिहातन उक्त जगह पर वन विभाग के कर्मियों को भेजा जा रहा है. घटना की अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.