कोटद्वार: पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के मैंदणी गांव में एक गुलदार वीरेंद्र दास के घर की रसोई में जा घुसा. गुलदार की ख़बर वन विभाग की टीम को दी गई जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया. गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए फिलहाल पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई. वहीं, गुलदार को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर
पौड़ी के रिखणीखाल ब्लॉक के मैंदणी गांव में रहने वाले वीरेंद्र दास के घर की रसोई में सोमवार रात एक गुलदार जा घुसा. जानकारी के मुताबिक गुलदार गुलदार वीरेंद्र दास के कुत्ते को निवाला बनाने के पीछे घर तक जा पहुंचा. वीरेंद्र दास और कुत्ता तो रसोई से सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन उन्होंने गुलदार को रसोई में बंद कर दिया. इसके बाद वीरेंद्र दास ने गुलदार की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का रेस्क्यू किया.