ETV Bharat / state

HNB छात्र संघ चुनाव: ग्रीवांस सेल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं छात्र नेता, कोर्ट जाने की दी चेतावनी - एचएनबी विश्वविद्यालय का शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ ने छात्र संघ चुनाव की रिपोर्ट प्रत्याशियों को सौंप दी है. रिपोर्ट पर प्रत्याशियों ने असंतोष जाहिर करते हुए सही निर्णय लेने की चेतावनी दी है. छात्रों ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:49 AM IST

श्रीनगरः एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (ग्रीवांस सेल) ने बिड़ला परिसर के छात्र संघ चुनाव 2022 (hnb student union election 2022) में धांधली की शिकायत करने वाले प्रत्याशियों को जवाब दे दिया है. हालांकि, प्रत्याशियों ने शिकायत प्रकोष्ठ के जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए सही निर्णय नहीं होने की दशा में न्यायालय जाने की चेतावनी दी है.

गढ़वाल विश्वविद्यालय में 17 नवंबर को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए थे. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमन पंत व कैवल्य जखमोला, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी चैतन्य कुकरेती और सचिव पद के प्रत्याशी सूरज नेगी ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था. इस संबंध में उन्होंने 23 नवंबर को शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. महावीर नेगी को शिकायती पत्र सौंपे थे.

पूरे मामले में प्रकोष्ठ ने आरोप लगाने वाले छात्र नेताओं को मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट सौंप दी. छात्र नेता अमन पंत और सूरज नेगी ने इस रिपोर्ट को आधी-अधूरी बताया है. उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ ने सिर्फ चुनाव अधिकारी की ओर से दी गई सूचना दी है. जबकि प्रकोष्ठ को इस संबंध में सभी पक्षों की सुनवाई कर निर्णय सुनाना चाहिए था.
ये भी पढ़ेंः आठ दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, चार साल बाद गुलजार होगा 'आशियाना'

उन्होंने कहा कि धांधली की शिकायत करने वाले छात्रों को सुनवाई के लिए नहीं बुलाया गया, जो सूचना उपलब्ध कराई गई है, वह तो सूचना का अधिकार कानून के माध्यम से मिल सकती थी. उन्होंने कहा कि यदि प्रकोष्ठ शीघ्र इस धांधली के संबंध में निर्णय नहीं लेता है, तो न्यायालय की शरण ली जाएगी.

इधर, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. नेगी ने बताया कि छात्रों की ओर से मांगी गई सूचना को बिंदुवार उपलब्ध कराया गया है. सभी शिकायतकर्ता प्रत्याशियों को रिपोर्ट सौंप दी गई है. सभी बिंदुओं पर बिंदुवार जांच की गई है.

श्रीनगरः एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (ग्रीवांस सेल) ने बिड़ला परिसर के छात्र संघ चुनाव 2022 (hnb student union election 2022) में धांधली की शिकायत करने वाले प्रत्याशियों को जवाब दे दिया है. हालांकि, प्रत्याशियों ने शिकायत प्रकोष्ठ के जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए सही निर्णय नहीं होने की दशा में न्यायालय जाने की चेतावनी दी है.

गढ़वाल विश्वविद्यालय में 17 नवंबर को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए थे. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमन पंत व कैवल्य जखमोला, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी चैतन्य कुकरेती और सचिव पद के प्रत्याशी सूरज नेगी ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था. इस संबंध में उन्होंने 23 नवंबर को शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. महावीर नेगी को शिकायती पत्र सौंपे थे.

पूरे मामले में प्रकोष्ठ ने आरोप लगाने वाले छात्र नेताओं को मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट सौंप दी. छात्र नेता अमन पंत और सूरज नेगी ने इस रिपोर्ट को आधी-अधूरी बताया है. उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ ने सिर्फ चुनाव अधिकारी की ओर से दी गई सूचना दी है. जबकि प्रकोष्ठ को इस संबंध में सभी पक्षों की सुनवाई कर निर्णय सुनाना चाहिए था.
ये भी पढ़ेंः आठ दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, चार साल बाद गुलजार होगा 'आशियाना'

उन्होंने कहा कि धांधली की शिकायत करने वाले छात्रों को सुनवाई के लिए नहीं बुलाया गया, जो सूचना उपलब्ध कराई गई है, वह तो सूचना का अधिकार कानून के माध्यम से मिल सकती थी. उन्होंने कहा कि यदि प्रकोष्ठ शीघ्र इस धांधली के संबंध में निर्णय नहीं लेता है, तो न्यायालय की शरण ली जाएगी.

इधर, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. नेगी ने बताया कि छात्रों की ओर से मांगी गई सूचना को बिंदुवार उपलब्ध कराया गया है. सभी शिकायतकर्ता प्रत्याशियों को रिपोर्ट सौंप दी गई है. सभी बिंदुओं पर बिंदुवार जांच की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.