पौड़ी: खंड विकास कार्यालय पौड़ी में आज होने वाला ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव रद्द हो गया है. ग्राम प्रधानों का कहना था कि उन्हें इस संबंध में सूचित नहीं किया गया, जिसके चलते चुनाव नहीं हो सका. पौड़ी ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों को ब्लॉक अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए बुलवाया गया था. वहीं, कुछ प्रधानों ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें इस बात की कोई सूचना नहीं दी गई.
पौड़ी में नवनिर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों के ब्लॉक अध्यक्ष का चयन होना था, इसको लेकर अधिकतर ग्राम प्रधानों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई लेकिन कुछ ग्राम प्रधानों को इसकी सूचना तक नहीं पहुंची. पौड़ी के ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि उनके ब्लॉक में आयोजित होने वाले चुनाव की उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी. इस जानकारी के अभाव के चलते अधिकतर ग्राम प्रधान भ्रमित रहे.
वहीं, ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसको देखते हुए अधिकतर ग्राम प्रधानों को फोन पर सूचना दी गई थी, लेकिन कुछ प्रधानों ने आपत्ति जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी ही नहीं है, जिसको लेकर इस चुनाव को रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः मुख्य सचिव ने की कैंपा प्रोजेक्ट्स की समीक्षा, दिए संशोधन के लिए सुझाव
उधर, ग्राम प्रधान कमल ने बताया कि उनकी ओर से सभी ग्राम प्रधानों को आज आयोजित होने वाले चुनाव की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई थी लेकिन कुछ ग्राम प्रधान इसको राजनीतिक रूप देने के लिए अन्य ग्राम प्रधानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.
इस मसले पर पौड़ी के ब्लॉक प्रमुख दीपक ने बताया कि उन्हें उनके ब्लॉक में आयोजित होने वाले चुनाव की उन्हें कोई जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने बताया कि कुल 63 ग्राम प्रधानों में चुनाव के लिए कम से कम 50 ग्राम प्रधानों का होना जरूरी है, इसके बाद ही इस ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव संपन्न किया जा सकता है.