ETV Bharat / state

ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा, सतपाल महाराज ने दिलाई सदस्यता - जन आशीर्वाद कार्यक्रम

बीजेपी ने चौबाट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान 40 से अधिक संख्या में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कैबिनेट मंत्री सतपात महाराज ने भाजपा की सदस्यता दिलाई.

Satpal Maharaj in srinagar
सतपाल महाराज ने दिलाई सदस्यता
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 9:24 PM IST

श्रीनगर: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र (Chaubattakhal Assembly Constituency) के वेदीखाल में आयोजित भाजपा जन आशीर्वाद कार्यक्रम (BJP Jan Ashirwad Program) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tribute to CDS General Bipin Rawat) दी गई. वहीं, बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया.

भाजपा के जन आशीर्वाद कार्यक्रम में सैंधार, भरोली और फरसाडी न्याय पंचायत के 40 से अधिक ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थाम (Panchayat members joined BJP) लिया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता (Bharatiya Janata Party Membership) दिलाई. जन आशीर्वाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि जनता सच व झूठ के अंतर को समझती है. भाजपा सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है.

बीजेपी जन आशीर्वाद कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: केंद्रीय आयुष मंत्री ने दी विकास योजनाओं की सौगात, प्रदेश में खुलेगा योग मर्म केंद्र

सतपाल महाराज ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में बह रही है. उत्तराखंड में पलायन बड़ी समस्या (migration is a big problem in uttarakhand) है, इसको रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. पर्यटन, होमस्टे और धार्मिक पर्यटन से हम आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं. इससे निश्चित रूप से पलायन भी रूकेगा. इससे पूर्व उन्होंने विधायक निधी से निर्मित चोरखिडा ग्राम सभा मोटर मार्ग का उद्घाटन (Inauguration of Chorkhida Gram Sabha Motor Road) किया.

वहीं, राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल (Government College Vedikhal) में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में महाविधालय को साइंस वर्ग की मान्यता दिलाने पर क्षेत्रीय जनता और छात्रों ने सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा साइंस की पढ़ाई के लिए छात्रों को अब शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा. महाविद्यालय के लिए कन्या छात्रावास की घोषणा हो चुकी है. साथ ही महाविद्यालय के चारों ओर तारबाड़ के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

श्रीनगर: चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र (Chaubattakhal Assembly Constituency) के वेदीखाल में आयोजित भाजपा जन आशीर्वाद कार्यक्रम (BJP Jan Ashirwad Program) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि (Tribute to CDS General Bipin Rawat) दी गई. वहीं, बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया.

भाजपा के जन आशीर्वाद कार्यक्रम में सैंधार, भरोली और फरसाडी न्याय पंचायत के 40 से अधिक ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थाम (Panchayat members joined BJP) लिया. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता (Bharatiya Janata Party Membership) दिलाई. जन आशीर्वाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि जनता सच व झूठ के अंतर को समझती है. भाजपा सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है.

बीजेपी जन आशीर्वाद कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: केंद्रीय आयुष मंत्री ने दी विकास योजनाओं की सौगात, प्रदेश में खुलेगा योग मर्म केंद्र

सतपाल महाराज ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में बह रही है. उत्तराखंड में पलायन बड़ी समस्या (migration is a big problem in uttarakhand) है, इसको रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. पर्यटन, होमस्टे और धार्मिक पर्यटन से हम आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं. इससे निश्चित रूप से पलायन भी रूकेगा. इससे पूर्व उन्होंने विधायक निधी से निर्मित चोरखिडा ग्राम सभा मोटर मार्ग का उद्घाटन (Inauguration of Chorkhida Gram Sabha Motor Road) किया.

वहीं, राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल (Government College Vedikhal) में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में महाविधालय को साइंस वर्ग की मान्यता दिलाने पर क्षेत्रीय जनता और छात्रों ने सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा साइंस की पढ़ाई के लिए छात्रों को अब शहरों का रूख नहीं करना पड़ेगा. महाविद्यालय के लिए कन्या छात्रावास की घोषणा हो चुकी है. साथ ही महाविद्यालय के चारों ओर तारबाड़ के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.