श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर के लोगों के लिए खुशखबरी है. संयुक्त अस्पताल श्रीनगर को तीन नए डॉक्टर मिल गए हैं. इनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट शामिल हैं.
बता दें, श्रीनगर के लोग बीते कई सालों से संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अब शासन ने संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली साही, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भाष्कर पैन्यूली और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- कोरोना: प्रदेश में मिले 1015 नए मरीज, 521 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
तीनों डॉक्टरों का पीजी कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें विशेषज्ञता के आधार पर संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में तैनाती के आदेश दिए गए हैं. सीएमओ पौड़ी मनोज बहुखंडी ने बताया कि जल्द ही तीनों डॉक्टर चिकित्सालय में कार्य भार ग्रहण करेंगे.