पौड़ी: प्रदेश में स्वच्छता अभियान के नाम पर बड़े- बड़े आयोजन तो किए जाते हैं, लेकिन पौड़ी मुख्यालय का राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज गंदगी के अंबार से जूझ रहा है. इस गंदगी के कारण शिक्षिका और छात्राएं गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रही हैं. वहीं, शौचालय में गंदगी होने के कारण कुछ शिक्षिकाएं और छात्राएं यूरिन इन्फेक्शन से ग्रसित हो गई हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
विद्यालय की एक छात्रा ने बताया कि विद्यालय के शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था न होने के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि गंदगी के कारण वो खुद यूरिन इन्फेक्शन से बीमार हैं. उनके लिए बने शौचालयों में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही साफ सफाई की व्यवस्था है. जिस कारण उनका बीते 4 महीने से उनका उपचार चल रहा है,
ये भी पढ़ें: गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस का जवान बना 'देवदूत'
वहीं एक छात्रा बीते 4 दिनों से अस्पताल में एडमिट है. छात्रा के चेकअप के बाद यूरिन इंफेक्शन का मामला सामने आया. जोकि शौचालय में गंदगी होने के कारण होता है.