पौड़ी: बीरोंखाल ब्लॉक के एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीते दिनों एक शिक्षक के शराब के नशे में पाये जाने के मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की है. एडी गढ़वाल मंडल ने व्यायाम शिक्षक को अपर निदेशालय पौड़ी कार्यालय में अटैच कर दिया है. व्यायाम शिक्षक के शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एडी गढ़वाल मंडल से कार्रवाई की संस्तुति की गई थी.
अपर निदेशक महावीर बिष्ट ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से अपर निदेशालय पौड़ी अटैच कर दिया है. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि राउमावि घोड़पाला बीरोंखाल में सेवारत व्यायाम शिक्षक कल्पेश सिंह राणा को अनुशासनहीनता बरते जाने व व्यवहार में सुधार नहीं लाने पर तत्काल प्रभाव से अपर निदेशालय पौड़ी अटैच कर दिया गया है.
गौरतलब है कि पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़पाला में सेवारत व्यायाम शिक्षक के कुछ दिनों पहले शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला प्रकाश में आया था. शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिस पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले को लेकर विभाग को शिकायत मिली थी. बीईओ बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज की जांच रिपोर्ट में उक्त शिक्षक के बीते 24 दिसंबर 2022 व 17 जनवरी 2023 को स्कूल नशे की हालत में आने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: नैनीडांडा में शराब के नशे में Teacher पहुंचा School, Video हुआ Viral
साथ ही शिक्षक ने भी लिखित रुप से नशे में होने की बात कबूल की है. जिसके बाद अपर निदेशक ने शिक्षक को निलंबित कर अपर निदेशालय पौड़ी संबंद्ध कर दिया है. शिक्षक के शराब के नशे में स्कूल आने का वीडियो सामने आने पर सीईओ पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज ने अपर निदेशक से कार्रवाई की संस्तुति की थी. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि राउमावि घोड़पाला बीरोंखाल में सेवारत व्यायाम शिक्षक कल्पेश सिंह राणा को अनुशासनहीनता बरते जाने व व्यवहार में सुधार नहीं लाने पर तत्काल प्रभाव से अपर निदेशालय पौड़ी अटैच कर दिया गया है.