ETV Bharat / state

Garhwali Film Pothali: 4 अगस्त को रिलीज होगी गढ़वाली फिल्म पोथली, ये है कहानी - अंकिता भंडारी की कहानी से मिलती जुलती है फिल्म

हाल के दिनों में उत्तराखंड में बेटियों के साथ हुई बर्बरता पर आधारित गढ़वाली फिल्म पोथली को पौड़ी में प्रदर्शित किए जाने की तैयारी है. पौड़ी के ऑडिटोरियम में यह फिल्म 4 अगस्त से प्रदर्शित होगी. पौड़ी में फिल्म के निर्माता- निर्देशकों की ओर से फिल्म पोथली का पोस्टर लॉन्च किया गया.

Garhwali Film Pothali
पोथली फिल्म
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 2:16 PM IST

पौड़ी: पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म बनाने वाली टीम ने कहा कि फिल्म किसी भी चरित्र विशेष के बजाए कंटेंट आधारित है. संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में गढ़वाली फिल्म पोथली के निर्माता-निर्देशकों रवि ममगाईं ने फिल्म की कहानी और उनके किरदारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बीते साल जिस तरह से अंकिता भंडारी और किरन नेगी के साथ बर्बता हुई है, उसे कहानी के रूप में दर्शाया गया है.

हालांकि यह फिल्म किसी के भी चरित्र पर आधारित नहीं है. लेकिन उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, उससे ही फिल्म का कंटेंट तैयार हुआ है. यह फिल्म किसी भी अभिनेता या कलाकार पर आधारित नहीं है. फिल्म में कंटेंट की मांग के अनुसार अभिनय हुआ है, जो कि आज की युवा पीढ़ी को पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग पौड़ी के खालू-चमराड़ा, जाख, पौड़ी और श्रीनगर में की गई है.

अंकिता भंडारी की कहानी से मिलती जुलती है फिल्म की थीम: एक सवाल के जवाब में निर्माता- निर्देशक रवि ममगाईं ने बताया कि फिल्म देखने वालों को यह कहानी दिवंगत अंकिता भंडारी से मिलती जुलती लगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में सारा कुछ कथानक अंकिता भंडारी जैसा ही है. लेकिन यह कहानी अंकिता भंडारी से कतई प्रेरित नहीं है. पोथली यानी मेरी प्यारी बेटी फिल्म में उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न प्रांतों में बेटियों और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ बनाई गई है.

ये है फिल्म की कहानी: फिल्म में एक बेटी के पिता शम्भू प्रसाद की मार्मिक कहानी है. उनकी 17 वर्षीय इकलौती बेटी राधा को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया गया. पहले उसकी अस्मत लूटी जाती है और फिर हत्या कर दी जाती है. इस घटना क्रम में भी एक रसूखदार और खनन माफिया कुंवर सिंह का बेटा और उसके दोस्त शामिल होते हैं. कुंवर सिंह पैसे के बल पर सबूत मिटा देता है. इसके बाद एक मजबूर बाप अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए थाना कोर्ट-कचहरी व दरबदर भटकता है. न्याय न मिलने पर अंत में मजबूर पिता को कानून हाथ में लेना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री उर्मि नेगी की फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

ये हैं फिल्म में मुख्य कलाकार: कंटेंट आधारित फिल्म पोथली में शम्भू प्रसाद की मुख्य और दमदार भूमिका उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता रवि ममगाईं ने निभाई है. साथ में गोकुल पंवार, इंदू भट्ट ममगाईं, ब्रजेश भट्ट, सते सिंह पटवाल, नवल सेमवाल, रोशन उपाध्याय, बबीता महंत, योगेश सकलानी व बाल कलाकार तनिष्का ममगाईं भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी रुचि ममगाईं ने लिखी है. कैमरा व एडिटिंग नागेंद्र प्रसाद, सह निर्माता सोहन उनियाल हैं जबकि सह निर्देशक नवल सेमवाल द्वारा किया गया है.

पौड़ी: पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान फिल्म बनाने वाली टीम ने कहा कि फिल्म किसी भी चरित्र विशेष के बजाए कंटेंट आधारित है. संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में गढ़वाली फिल्म पोथली के निर्माता-निर्देशकों रवि ममगाईं ने फिल्म की कहानी और उनके किरदारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बीते साल जिस तरह से अंकिता भंडारी और किरन नेगी के साथ बर्बता हुई है, उसे कहानी के रूप में दर्शाया गया है.

हालांकि यह फिल्म किसी के भी चरित्र पर आधारित नहीं है. लेकिन उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, उससे ही फिल्म का कंटेंट तैयार हुआ है. यह फिल्म किसी भी अभिनेता या कलाकार पर आधारित नहीं है. फिल्म में कंटेंट की मांग के अनुसार अभिनय हुआ है, जो कि आज की युवा पीढ़ी को पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग पौड़ी के खालू-चमराड़ा, जाख, पौड़ी और श्रीनगर में की गई है.

अंकिता भंडारी की कहानी से मिलती जुलती है फिल्म की थीम: एक सवाल के जवाब में निर्माता- निर्देशक रवि ममगाईं ने बताया कि फिल्म देखने वालों को यह कहानी दिवंगत अंकिता भंडारी से मिलती जुलती लगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में सारा कुछ कथानक अंकिता भंडारी जैसा ही है. लेकिन यह कहानी अंकिता भंडारी से कतई प्रेरित नहीं है. पोथली यानी मेरी प्यारी बेटी फिल्म में उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न प्रांतों में बेटियों और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ बनाई गई है.

ये है फिल्म की कहानी: फिल्म में एक बेटी के पिता शम्भू प्रसाद की मार्मिक कहानी है. उनकी 17 वर्षीय इकलौती बेटी राधा को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा प्रताड़ित किया गया. पहले उसकी अस्मत लूटी जाती है और फिर हत्या कर दी जाती है. इस घटना क्रम में भी एक रसूखदार और खनन माफिया कुंवर सिंह का बेटा और उसके दोस्त शामिल होते हैं. कुंवर सिंह पैसे के बल पर सबूत मिटा देता है. इसके बाद एक मजबूर बाप अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए थाना कोर्ट-कचहरी व दरबदर भटकता है. न्याय न मिलने पर अंत में मजबूर पिता को कानून हाथ में लेना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री उर्मि नेगी की फिल्म बथौं सुबेरौ घाम 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

ये हैं फिल्म में मुख्य कलाकार: कंटेंट आधारित फिल्म पोथली में शम्भू प्रसाद की मुख्य और दमदार भूमिका उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता रवि ममगाईं ने निभाई है. साथ में गोकुल पंवार, इंदू भट्ट ममगाईं, ब्रजेश भट्ट, सते सिंह पटवाल, नवल सेमवाल, रोशन उपाध्याय, बबीता महंत, योगेश सकलानी व बाल कलाकार तनिष्का ममगाईं भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी रुचि ममगाईं ने लिखी है. कैमरा व एडिटिंग नागेंद्र प्रसाद, सह निर्माता सोहन उनियाल हैं जबकि सह निर्देशक नवल सेमवाल द्वारा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.