ETV Bharat / state

डिबेट कॉम्पिटिशन में गढ़वाल विश्वविद्यालय का दबदबा, 150 कॉलेजों में हासिल किया दूसरा स्थान - डिबेट कॉम्पिटिशन में गढ़वाल विश्वविद्यालय का दबदबा

गढ़वाल विश्वविद्यालय ने 150 कॉलेजों की वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया. बिड़ला परिसर के छात्र सूरज मिश्रा और राखी डीडवान ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. दोनों छात्रों के श्रीनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ.

Etv Bharat
डिबेट कॉम्पिटिशन में गढवाल विश्वविद्यालय का दबदबा
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 5:44 PM IST

डिबेट कॉम्पिटिशन में गढवाल विश्वविद्यालय का दबदबा

श्रीनगर: देश भर की 150 से अधिक यूनिवर्सिटीज में गढ़वाल केन्द्रीय विवि के होनहार छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्र सूरज मिश्रा और राखी डीडवान ने विवि के प्रतिनिधित्व किया. इन्हें जीत के तौर पर 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ. दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विवि में खुशी की लहर है. छात्रों के श्रीनगर पहुंचने पर दोनों छात्रों का जोरदार स्वागत हुआ.

इस प्रतियोगिता में शामिल वाले सूरज मिश्रा गढ़वाल केन्द्रीय विवि में बीटेक 7 सेमेस्टर के छात्र हैं और मूल रूप से प्रयागराज यूपी के रहने वाले हैं. सूरज मिश्रा एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता गोविंद मिश्रा रेलवे में कार्यरत हैं, उनकी माता गृहणी हैं. इसी प्रतियोगिता में इनका साथ देनी वाली राखी डीडवान विवि से बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं. वे मूल रूप से थलीसैंण पौड़ी की रहने वाली हैं. राखी की इंटर और हाईस्कूल की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गूल्यारी से हुई है. इनके पिता गवर्मेंट सर्विस में कार्यरत हैं.

पढे़ं- Kedarnath snowfall: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य हो रहे बाधित

दोनों छात्रों ने बताया इस प्रतियोगिता में देश भर से 19 राज्यों की 150 अधिक कॉलेजों के छात्रों ने प्रतिभाग किया. जिसमें उनकी टीम को हिंदी की वाद विवाद प्रतियोगिता में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया वाद विवाद प्रतियोगिता का टॉपिक भारतीय लोक तंत्र में मतदान की आवश्यक है या नहीं पर वाद विवाद हुआ. दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो एमएस नेगी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा देश में इन छात्रों ने विवि का नाम रोशन किया है. आने वाले दिनों में विवि के अन्य छात्र भी विभिन प्रतियोगिताओ में नाम रोशन करेंगे. विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी दोनों छात्रों को बधाई दी.

डिबेट कॉम्पिटिशन में गढवाल विश्वविद्यालय का दबदबा

श्रीनगर: देश भर की 150 से अधिक यूनिवर्सिटीज में गढ़वाल केन्द्रीय विवि के होनहार छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मेवाड़ विश्वविद्यालय चित्तौड़ में आयोजित इस प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्र सूरज मिश्रा और राखी डीडवान ने विवि के प्रतिनिधित्व किया. इन्हें जीत के तौर पर 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ. दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विवि में खुशी की लहर है. छात्रों के श्रीनगर पहुंचने पर दोनों छात्रों का जोरदार स्वागत हुआ.

इस प्रतियोगिता में शामिल वाले सूरज मिश्रा गढ़वाल केन्द्रीय विवि में बीटेक 7 सेमेस्टर के छात्र हैं और मूल रूप से प्रयागराज यूपी के रहने वाले हैं. सूरज मिश्रा एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता गोविंद मिश्रा रेलवे में कार्यरत हैं, उनकी माता गृहणी हैं. इसी प्रतियोगिता में इनका साथ देनी वाली राखी डीडवान विवि से बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं. वे मूल रूप से थलीसैंण पौड़ी की रहने वाली हैं. राखी की इंटर और हाईस्कूल की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गूल्यारी से हुई है. इनके पिता गवर्मेंट सर्विस में कार्यरत हैं.

पढे़ं- Kedarnath snowfall: केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी, पुनर्निर्माण कार्य हो रहे बाधित

दोनों छात्रों ने बताया इस प्रतियोगिता में देश भर से 19 राज्यों की 150 अधिक कॉलेजों के छात्रों ने प्रतिभाग किया. जिसमें उनकी टीम को हिंदी की वाद विवाद प्रतियोगिता में देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया वाद विवाद प्रतियोगिता का टॉपिक भारतीय लोक तंत्र में मतदान की आवश्यक है या नहीं पर वाद विवाद हुआ. दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो एमएस नेगी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा देश में इन छात्रों ने विवि का नाम रोशन किया है. आने वाले दिनों में विवि के अन्य छात्र भी विभिन प्रतियोगिताओ में नाम रोशन करेंगे. विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भी दोनों छात्रों को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.