श्रीनगर: प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 22 अप्रैल से होने वाली लॉ की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विवि द्वारा जारी किये गए नए आदेश के अनुसार अग्रिम आदेशों तक लॉ की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें : वन मंत्री की बैठक से नदारद थे पौड़ी के DFO, देहरादून किया गया अटैच
गौरतलब है कि बीते दिनों कुंभ को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया था. विवि ने नई परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित दी थी. वहीं अब विवि ने लॉ की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में विवि द्वारा आज ही आदेश जारी किये गए हैं. ये आदेश विवि के तीनों परिसरों सहित विवि के सभी सम्बद्ध कॉलेजों के प्राचार्य को भेज दिए गए हैं.