कोरद्वार: उत्तराखंड में पुलिस को अगर अपराधियों को पकड़ना है तो राज्य सरकार को प्रदेश के सभी रास्ते संकरे करा देने चाहिए. दरअसल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के बयान से तो यही लगता है. पुलिस के सीनियर अधिकारी ऐसे बयान देंगे तो अपराधी पुलिस की नजरों से बचकर भागने के लिए उन रास्तों का प्रयोग करेंगे, जो रास्ते चौड़े हैं. मतलब, एएसपी प्रदीप राय ने ऐसा बयान देकर अपनी पीठ थपथपाने के साथ ही अपराधियों को भागने के लिए एक तरकीब जरूर बता दी.
दरअसल, एएसपी प्रदीप राय ने बड़ा ही अजीबो गरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि जो अपराधी कौड़िया चेक पोस्ट, सिद्धबली बैरियर, दुगड्डा चेक पोस्ट और गुमखाल चेक पोस्ट से बचकर निकल जाते हैं. उनको सतपुली में पकड़ लिया जाता है, क्योंकि वहां रास्ता काफी संकरा है.
बता दें, कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में 29 जुलाई को एक ब्रेजा कार को उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित कौड़िया चेक पोस्ट पर रोका जाता है, लेकिन वह कार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बचकर व बैरियर को तोड़ते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से सिद्धबली बैरियर, दुगड्डा बैरियर, गुमखाल बैरियर को पार करते हुए सतपुली पहुंच जाती है. जहां पर सतपुली थाना पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया जाता है.
रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस ने अपराधी को दबोचा- एएसपी
इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने कोटद्वार के एएसपी प्रदीप राय से जानकारी मांगी तो उनका कहना था कि कोटद्वार से लेकर सतपुली तक सभी पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. पुलिसकर्मियों ने एक वाहन चालक को कौड़िया चेक पर रोकने की कोशिश की, लेकिन वो बैरियर तोड़कर भाग गया. लेकिन सतपुली में रास्ता काफी संकरा होने के कारण उसे दबोच लिया गया.
पढ़ें- पहाड़ सी मुश्किलों के बीच छात्रों ने लहराया परचम, मैदानी जिलों के शिक्षकों पर उठने लगे सवाल
कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी
इन बातों से कोटद्वार कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता का पता चलता है, क्योंकि हमेशा शराब तस्करों को सतपुली थाना पुलिस पकड़ने में कामयाब होती है. पुलिस की निष्क्रियता के चलते बीती रात को कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी गिवायीं स्रोत में चोरों ने एक ही घर के अलग-अलग चार कमरों के ताले तोड़े. एक पैथोलॉजी लैब से भी हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
अपराधी पहले भी दे चुके हैं पुलिस को चकमा
इससे पहले भी पुलिस की नाकामी सामने आ चुकी है. 12 सितम्बर 2019 को सतपुली पुलिस ने एक ट्रक से 420 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की थी, तब ट्रक कोटद्वार के रास्ते सतपुली पहुंचा था. अब 29 जुलाई 2020 को 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एक ब्रेजा कार सहित बरामद की. कार भी कोटद्वार से ही सतपुली पहुंची थी.
बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा से लेकर सतपुली तक चार चेक पोस्ट कौड़िया चेक पोस्ट, सिद्धबली बैरियर, दुगड्डा चेक पोस्ट और गुमखाल चेक पोस्ट हैं. जहां पर उत्तराखंड पुलिस काफी मुस्तैदी के साथ तैनात रहती है लेकिन फिर भी अपराधी सतपुली तक पहुंच जाते हैं और वहां रास्ता संकरा होने के कारण पकड़ा जाता है.