ETV Bharat / state

श्रीनगर: देवप्रयाग तहसील के नए भवन का शिलान्यास, 3.26 करोड़ से बनेगी इमारत

देवप्रयाग तहसील क्षेत्र की जनता को जल्द राहत भरी खबर है. देवप्रयाग तहसील के नये भवन का शिलान्यास देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया. भवन का निर्माण 3.26 करोड़ की लागत से किया जाएगा.

Srinagar Hindi News
Srinagar Hindi News
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 4:59 AM IST

श्रीनगर: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 3 करोड़ 26 लाख रुपये में बनने वाले देवप्रयाग तहसील के नये भवन का शिलान्यास किया. सात साल पहले पूर्व टिहरी राजशाही काल में बने देवप्रयाग तहसील भवन को ध्वस्त कर दिया गया था. अविभाजित उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील में शुमार देवप्रयाग तहसील का कामकाज तब से नगर पालिका सभागार में चल रहा है.

इस मौके पर विधायक कंडारी ने कहा कि तहसील भवन को तोड़ने के बाद किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली थी. घनसाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इस भवन का निर्णाण कराएगा और अगले साल मार्च में भवन का लोकार्पण किया जाएगा.

विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं में 86 फीसदी का काम पूरा हो चुका है. विधानसभा के हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है. सीएचसी बागी तक जनता के लिए विधायक निधि से ओमनी वैन लगाने की भी घोषणा की गई है. साथ ही टोडेश्वर व बाह बाजार झूला पुल सहित नगर से सटी भवीट भटकोट, गोर्थीकांडा बदरुगांव सड़क का दो माह में निर्माण शुरू होगा.

पढ़ें- गर्ल्स कॉलेज से छात्राओं के कपड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस

इस मौक पर नगरपालिका अध्यक्ष केके कोटियाल ने नगर की खाता खतौनी उपलब्ध कराने, बस स्टेशन बनवाने और देवप्रयाग की पिन कोड समस्या हल करने की मांग की. वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमावल्लभ भट्ट ने कुंभनगरी देवप्रयाग के नाम से रेलवे स्टेशन बनाने की मांग रखी.

श्रीनगर: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 3 करोड़ 26 लाख रुपये में बनने वाले देवप्रयाग तहसील के नये भवन का शिलान्यास किया. सात साल पहले पूर्व टिहरी राजशाही काल में बने देवप्रयाग तहसील भवन को ध्वस्त कर दिया गया था. अविभाजित उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील में शुमार देवप्रयाग तहसील का कामकाज तब से नगर पालिका सभागार में चल रहा है.

इस मौके पर विधायक कंडारी ने कहा कि तहसील भवन को तोड़ने के बाद किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली थी. घनसाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इस भवन का निर्णाण कराएगा और अगले साल मार्च में भवन का लोकार्पण किया जाएगा.

विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं में 86 फीसदी का काम पूरा हो चुका है. विधानसभा के हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है. सीएचसी बागी तक जनता के लिए विधायक निधि से ओमनी वैन लगाने की भी घोषणा की गई है. साथ ही टोडेश्वर व बाह बाजार झूला पुल सहित नगर से सटी भवीट भटकोट, गोर्थीकांडा बदरुगांव सड़क का दो माह में निर्माण शुरू होगा.

पढ़ें- गर्ल्स कॉलेज से छात्राओं के कपड़े चोरी, जांच में जुटी पुलिस

इस मौक पर नगरपालिका अध्यक्ष केके कोटियाल ने नगर की खाता खतौनी उपलब्ध कराने, बस स्टेशन बनवाने और देवप्रयाग की पिन कोड समस्या हल करने की मांग की. वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमावल्लभ भट्ट ने कुंभनगरी देवप्रयाग के नाम से रेलवे स्टेशन बनाने की मांग रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.