ETV Bharat / state

दलित युवती से दुष्कर्म का मामला, कांग्रेस नेताओं ने डीजीपी से न्याय दिलाने की मांग - पौड़ी दलित युवती दुष्कर्म मामला

पौड़ी में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की.

Pauri
पौड़ी
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:17 AM IST

देहरादून: पौड़ी में दलित युवती से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीजीपी को ज्ञापन सौंपते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की. ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि कुछ दिनों पहले पौड़ी में दलित युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं अब आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे है. इसी मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने डीजीपी से मुलाकात की. राजकुमार ने कहा कि यह बहुत घिनौना अपराध है. इसलिए इस अपराध की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़िता का इलाज अच्छे अस्पताल में किया जाए और परिवार को सुरक्षा व उचित मुआवजा दिया जाए.

पूर्व विधायक राजकुमार ने डीजीपी से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करके कार्रवाई की जाए. वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

देहरादून: पौड़ी में दलित युवती से दुष्कर्म मामले में कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीजीपी को ज्ञापन सौंपते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की. ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः उपनल कर्मियों पर हुए मुकदमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि कुछ दिनों पहले पौड़ी में दलित युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं अब आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे है. इसी मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने डीजीपी से मुलाकात की. राजकुमार ने कहा कि यह बहुत घिनौना अपराध है. इसलिए इस अपराध की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही पीड़िता का इलाज अच्छे अस्पताल में किया जाए और परिवार को सुरक्षा व उचित मुआवजा दिया जाए.

पूर्व विधायक राजकुमार ने डीजीपी से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच करके कार्रवाई की जाए. वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.