पौड़ीः पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पौड़ी पहुंचे. त्रिवेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भर्ती घोटाले की जांच सही चल रही है. हम सीबीआई जांच के विरोधी नहीं है, लेकिन एसटीएफ अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा लगातार एक के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है.
पौड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्ती घोटालों की जांच एसटीएफ बेहतर कर रही है, जो कि एसटीएफ की बेहतर कार्य प्रणाली को दर्शाता है. बकौल त्रिवेंद्र मैं सीबीआई जांच का विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन जरूरत पड़ी तो उच्च स्तरीय जांच का समर्थन भी करूंगा. प्रदेश में भाजपा सरकार बेहतर कार्य कर रही है. धामी सरकार का नेतृत्व प्रदेश हित में है.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने अपने कार्यकाल की कई उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लगातार पलायन रोकना उनकी प्रमुख नीतियों में से एक था. इसके लिए पलायन आयोग का गठन भी किया गया. आयोग के उपाध्यक्ष बेहद काबिल अफसर हैं. पलायन को रोकने के लिए लगातार अध्ययन किया जा रहा है व ठोस नीतियों का निर्धारण किया जा रहा है.
इस मौके पर उन्होंने कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बतौर सीएम राज्य के पहले थीम पार्क कंडोलिया का शुभारंभ भी मेरे द्वारा किया गया था. पौड़ी में मेरे कार्यकाल के दौरान की गई घोषणा को पूरा करने के लिए सीएम से वार्ता की जाएगी.