श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) अपने एक दिवसीय दौरे पर लैंसडाउन पहुंचे. जहां उन्होंने लैंसडाउन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन (Lansdowne Old Students Association) के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने इस दौरान एसोसिएशन के पूर्व सदस्यों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा एक बार फिर 60 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने इस दौरान स्कूली बच्चों को भी पुरस्कृत किया.
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा 70 विधानसभा सीटों में भाजपा 60 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसमें भाजपा की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता जी-जान से हर बूथ पर काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों का आने वाले चुनाव में भाजपा को लाभ मिलेगा.
पढ़ें: हरिद्वार में आयोजित होगी तीन दिवसीय हिन्दू धर्म संसद, जुटेंगे देशभर के साधु-संत
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता शिक्षित है, वो अपना भला बुरा अच्छे से जानती है. इसलिए आने वाले चुनावों में भाजपा की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है. उन्होंने इस दौरान अपने मुख्यमंत्री रहने के कार्यकाल को भी बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने जनता के विकास के लिए कार्य किए जिससे आज भी जनता लाभ ले रही है.