कोटद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोटद्वार पहुंचकर सिद्धबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तय कार्यक्रम के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में चल रहे स्वेच्छा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 48 साल की उम्र में अब तक 80 बार रक्तदान करने वाले अवधेश अग्रवाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इसके साथ ही कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी रक्तदान के क्षेत्र में जागरूक रहने पर सम्मानित किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैंने 14 मई से अपनी विधानसभा सीट डोईवाला से रक्तदान मुहिम शुरू की थी.
पढ़ें- CM तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात
अभी तक पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा स्वेच्छा रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं. 23 जून से वे कुमाऊं मंडल भ्रमण पर थे. वहां पर 8 दिन में 9 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया है. कोरोनाकाल में यह देखने को मिला है कि खून की काफी कमी महसूस की गई.
ऐसे में प्रदेश में रक्त की कमी ना हो, इसके लिए स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है. पार्टी का भाव सेवा करना है. इसलिए कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, जिससे राज्य में ब्लड की कमी न हो सके.