ETV Bharat / state

वन पंचायत सलाहकार की लोगों से अपील, रोपे गए पौधों की करें देखभाल - पौड़ी हिंदी समाचार

प्रदेशभर में हरेला पर्व पर हर साल भारी तादाद में पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन सालभर के भीतर ही लगाए गए पौधों का नामोनिशान मिट जाता है. ऐसे में वन पंचायत सलाहकर ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है.

pauri
वन पंचायत सलाहकर ने लोगों से की अपील
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:39 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड में हरेला पर्व पर वन विभाग, सामाजिक संस्थाएं और सभी प्रदेशवासी हर साल भारी मात्रा में पौधारोपण करते हैं. लेकिन ये पौधे सालभर के भीतर ही उस स्थान से या तो नदारद हो जाते हैं, या फिर सूख जाते हैं. इसे लेकर वन पंचायत सलाहकार अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि लोग जिस तरह से अपने परिवार की परवरिश कर उसका ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह से हरेला पर्व पर लगाए गए पौधों की भी देखभाल करनी चाहिए.

वन पंचायत सलाहकर ने लोगों से की अपील

वन पंचायत सलाहकार अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि अगर पेड़ ही नहीं रहेंगे तो भविष्य में ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी. इससे इंसान को सांस लेने में काफी दिक्कतें होंगी. पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़-पौधे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा कुछ पशुओं और पक्षियों का ये आसरा भी होते हैं. ऐसे में लोगों को पौधे लगाने के बाद उनकी रोजाना देखभाल करना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस बार हरेला पर्व पर राज्य सरकार ने करीब दो करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, जिन लोगों ने पौधे लगाए हैं, उन्हें इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, कोविड-19 की स्थिति से कराया अवगत

वहीं, उन्होंने कहा कि, जिस तरह लोग प्रतिदिन अपने परिवार की देखभाल करते हैं, ठीक उसी तरह से उन्हें लगाए गए पौधों की भी देख-रेख करना होगा, जिससे आने वाले समय में पर्यावरण स्वच्छ बना रहे और जलवायु शुद्ध बनी रहे. इसके अलावा पेड़ों के रहने से से हमारे पशु पक्षी भी सुरक्षित रह सकेंगे. उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर हर साल भारी मात्रा में पौधे रोपे जाते हैं, लेकिन साल भर के भीतर ही वो गायब हो जाते हैं, जो कि चिंता का विषय है. अगर हमें पर्यावरण और जंगलों को बचाना है, तो हमें लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी हर हाल में लेनी होगी.

पौड़ी: उत्तराखंड में हरेला पर्व पर वन विभाग, सामाजिक संस्थाएं और सभी प्रदेशवासी हर साल भारी मात्रा में पौधारोपण करते हैं. लेकिन ये पौधे सालभर के भीतर ही उस स्थान से या तो नदारद हो जाते हैं, या फिर सूख जाते हैं. इसे लेकर वन पंचायत सलाहकार अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि लोग जिस तरह से अपने परिवार की परवरिश कर उसका ध्यान रखते हैं, ठीक उसी तरह से हरेला पर्व पर लगाए गए पौधों की भी देखभाल करनी चाहिए.

वन पंचायत सलाहकर ने लोगों से की अपील

वन पंचायत सलाहकार अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि अगर पेड़ ही नहीं रहेंगे तो भविष्य में ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी. इससे इंसान को सांस लेने में काफी दिक्कतें होंगी. पर्यावरण को शुद्ध रखने में पेड़-पौधे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा कुछ पशुओं और पक्षियों का ये आसरा भी होते हैं. ऐसे में लोगों को पौधे लगाने के बाद उनकी रोजाना देखभाल करना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस बार हरेला पर्व पर राज्य सरकार ने करीब दो करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं, जिन लोगों ने पौधे लगाए हैं, उन्हें इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, कोविड-19 की स्थिति से कराया अवगत

वहीं, उन्होंने कहा कि, जिस तरह लोग प्रतिदिन अपने परिवार की देखभाल करते हैं, ठीक उसी तरह से उन्हें लगाए गए पौधों की भी देख-रेख करना होगा, जिससे आने वाले समय में पर्यावरण स्वच्छ बना रहे और जलवायु शुद्ध बनी रहे. इसके अलावा पेड़ों के रहने से से हमारे पशु पक्षी भी सुरक्षित रह सकेंगे. उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर हर साल भारी मात्रा में पौधे रोपे जाते हैं, लेकिन साल भर के भीतर ही वो गायब हो जाते हैं, जो कि चिंता का विषय है. अगर हमें पर्यावरण और जंगलों को बचाना है, तो हमें लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी हर हाल में लेनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.