ETV Bharat / state

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने की विभागीय समीक्षा बैठक, कहा- नेचर वन के रूप में विकसित होगा पौड़ी - Forest Minister Dr. Harak Singh Rawat

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा है कि पौड़ी में नेचर वन की स्थापना की जाएगी. प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवित करने को लेकर भी कार्य किया जाएगा.

Pauri Latest News
पौड़ी न्यूज
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:39 PM IST

पौड़ी: प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को पौड़ी के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर में नेचर वन की स्थापना की जाएगी. साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवित करने को लेकर भी कार्य किया जाएगा. बैठक में डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, समाज कल्याण और आयुर्वेदिक विभाग के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की.

नेचर वन के रूप में विकसित होगा पौड़ी.

इस दौरान वन मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है, सर्दी मौसम में जिन स्थानों पर पेंटिंग की जा रही है, वहां पर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि पेंटिंग करने के कुछ समय बाद ही सड़कों का डामर उखड़ रहा है. इसको लेकर उन्होंने सभी को दिशा-निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ठेकेदार और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, सभी केंद्रों में आंशिक सफल रहा ड्राई रन

पौड़ी पहुंचे डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अब पौड़ी और श्रीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नेचर वन का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों नदियों और गधेरों के पुनर्जीवित करने के लिए कैम्पा और जायका से कार्य किया जाएगा. इस बार अधिकतम धनराशि इन कार्यों पर खर्च की जाएगी. उन्होंने कि उन्होंने वन मंत्री बनने के बाद पौड़ी जनपद को विशेषकर वाइल्डलाइफ टूरिज्म के दृष्टिकोण से एक नई दिशा देने का कार्य किया गया है, जिसके बाद जनपद पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है.

पौड़ी: प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को पौड़ी के सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीनगर में नेचर वन की स्थापना की जाएगी. साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवित करने को लेकर भी कार्य किया जाएगा. बैठक में डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, समाज कल्याण और आयुर्वेदिक विभाग के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की.

नेचर वन के रूप में विकसित होगा पौड़ी.

इस दौरान वन मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया है, सर्दी मौसम में जिन स्थानों पर पेंटिंग की जा रही है, वहां पर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि पेंटिंग करने के कुछ समय बाद ही सड़कों का डामर उखड़ रहा है. इसको लेकर उन्होंने सभी को दिशा-निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ठेकेदार और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, सभी केंद्रों में आंशिक सफल रहा ड्राई रन

पौड़ी पहुंचे डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अब पौड़ी और श्रीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नेचर वन का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों नदियों और गधेरों के पुनर्जीवित करने के लिए कैम्पा और जायका से कार्य किया जाएगा. इस बार अधिकतम धनराशि इन कार्यों पर खर्च की जाएगी. उन्होंने कि उन्होंने वन मंत्री बनने के बाद पौड़ी जनपद को विशेषकर वाइल्डलाइफ टूरिज्म के दृष्टिकोण से एक नई दिशा देने का कार्य किया गया है, जिसके बाद जनपद पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.