पौड़ी: प्रदेश के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पौड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने जंगलों में लगातार लग रही आग की घटनाओं पर चिंता जताई. वन मंत्री ने इसकी रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी समेत वन विभाग के अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. इस, दौरान उन्होंने कहा यह वक्त सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है. सभी लोगों को एकजुट होकर इन समस्याओं से निपटना होगा.
प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के भ्रमण पर थे. पौड़ी पहुंचे वन मंत्री ने आपातकालीन बैठक आयोजित करते हुए जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे समेत वन विभाग के डीएफओ सिविल सोहन लाल और वन संरक्षक (कंसर्वेटर) पौड़ी नित्यानंद स्वामी के साथ बैठक की. बैठक में पौड़ी में लगातार जल रहे जंगलों पर चर्चा की गई.
पढ़ें- हाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10 KM की दूरी
इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि जिन क्षेत्रों में आग लग रही है उन क्षेत्रों में तुरंत डिजास्टर रिलीफ फोर्स की तैनाती की जाए. जंगलों में आगजनी की घटनाओं में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे पर्यावरण, वन संपदा और वन्य जीव प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी समेत वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंगलों में आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.