कोटद्वार: कोरोना के बीच भी अवैध खनन का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, लैंसडौन वन प्रभाग की एसओजी टीम ने देर रात मालन नदी से एक जेसीबी मशीन और अवैध खनन से भरे एक डंपर को सीज किया. उप जिलाधिकारी के फटकार के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. जिसके बाद से विभाग लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.
पढ़ें: रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहा फर्जी सिटी स्कैन रिपोर्ट का 'खेल', मुकदमा दर्ज
वहीं, मालन नदी में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए 12 जून देर रात को 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया था. उप जिलाधिकारी की कार्रवाई के बाद वन विभाग भी हरकत में आया. वहीं, वन विभाग की एसओजी टीम ने मालन नदी से एक जेसीबी और एक अवैध खनन से भरे डंपर को सीज किया.