कोटद्वारः क्षेत्र में बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों को निजात मिलने वाली है. लैंसडाउन वन प्रभाग ने अपने पांचो रेंज के ग्रामीण क्षेत्रों से बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. वन प्रभाग ने अब तक अलग-अलग जगहों से 700 से अधिक बंदर पकड़कर रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेज दिए हैं.
वन विभाग की इस मुहिम से बंदरों के आतंक से ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है. लैंसडाउन वन प्रभाग से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान थे. बंदर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की, लेकिन वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन न होने के कारण वन विभाग बंदरों के आतंक से ग्रामीणों को राहत दिलाने में नाकाम रहा. वर्तमान में वन प्रभाग ने बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया.
इस टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग जगह से 700 से भी अधिक बंदरों को पिंजरे में बंद कर रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेज चुके हैं और आगे भी बंदरों को पकड़ने का सिलसिला टीम के द्वारा जारी रहेगा.
यह भी पढ़ेंः मुर्गे की हत्या के आरोप में 7 लोगों पर FIR, कराया गया पोस्टमॉर्टम
लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ अखिलेश तिवारी का कहना है कि वर्तमान में बंदर पकड़ने का कार्य किया जा रहा है. सभी रेंज से बंदरों को पकड़कर पिंजरे में बंद किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों से अधिक शिकायत थी उन जगहों पर टीम लगातार बंदरों को पकड़ने का कार्य कर रही है.