श्रीनगर: उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology uttarakhand) में छात्रों के वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई है. यह कार्यशाला पांच दिनों तक ऑनलाइन संचालित की जा रही है. जिसका उद्घाटन एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. ललित कुमार अवस्थी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. नेहारिका, दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) कुलपति रही.
इस दौरान प्रो. निहारिका वोहरा ने प्रबंधकीय और उद्यमशील मानसिकता के बीच अंतर पर जोर दिया और कार्यशाला का एक आदर्श मंच स्थापित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ शोध पर भी ध्यान देना होगा. जिससे देश को सही दिशा मिल सके. उन्होंने एनआईटी से निकलने वाले हर छात्र को देश के विकास के लिए काम करने की बात कहीं, ताकि देश आगे बढ़ सके.
पढ़ें: चुनाव के बाद BJP को आई त्रिवेंद्र की याद, फिल्डिंग बिछाने CM धामी पहुंचे रावत के पास!
प्रो.ललित कुमार अवस्थी, निदेशक एनआईटी उत्तराखंड ने छात्रों और संस्थान के शिक्षकों को नए विचार पर काम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इससे अच्छे इनपुट छात्रों को मिल सकेंगे, नए छात्र भी इससे बहुत कुछ सिख सकेंगे.
एनआईटी उत्तराखंड के कुलसचिव डॉ. पीएम काला ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, डॉ. विकास कुकशाल, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. शशांक बत्रा और डॉ अभिनव कुमार द्वारा किया गया है.