श्रीनगर: हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दिल्ली से रविवार की शाम श्रीनगर पहुंचे. आज पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया. श्रद्धालुओं ने इससे पहले श्रीनगर के गुरुद्वारे में निशान साहिब की सेवा की.
चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार 1 जून को खुलने थे. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से नहीं खुल पाए. अब हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख 4 सितंबर तय की गई है. ऐसे में यात्रियों का आना शुरू हो गया है. रविवार की शाम को दिल्ली से 14 यात्रियों का जत्था श्रीनगर पहुंचा, जो आज हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए रवाना हो गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: लापता हुए कोरोना से स्वस्थ हुए मरीज, ढूंढे पर भी नहीं मिल रहे प्लाज्मा डोनर
इससे पहले यात्रियों ने श्रीनगर पहुंच कर गुरुद्वारे में स्थित निशान साहिब की पूजा-अर्चना और सेवा की. गुरुद्वारे के प्रबंधक हरविंदर सिंह लक्की ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर तक खुले रहेंगे.