श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के मणिकनाथ रेंज में इमारती लकड़ियों के पेड़ों पर बिना वन विभाग की अनुमति के आरी चला दी गई. आरोपियों द्वारा अवैध रूप से तुन के पेड़ काटे गए थे. ऐसे में वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि पांव आकरी गांव के आसपास के इलाकों में अवैध रूप से पेड़ों का कटान किया जा रहा है. वहीं, आरोपी चार पेड़ों को बिना वन विभाग की अनुमति के काट भी चुके थे.
पढ़ें- पार्षद अपहरण कांड: गाजियाबाद से दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
शिकायत के आधार पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि चार तुन के पेड़ कटे हुए हैं. जिसके बाद विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पांच हजार रुपए प्रति पेड़ के हिसाब से आरोपियों पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
रेज आधिकारी डीएस पुंडीर ने बताया कि पांव गांव में हरे पेड़ काटने की सूचना मिली थी. जिस पर दीवान वीरेंद्र भारती व खुशी राम को मौके पर भेजा गया. उन्हें नापखेत में चार तुन के पेड़ काटे हुए मिले थे. बिना अनुमति के अवैध रूप चार पेड़ों के काटे जाने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है.