कोटद्वार: तहसील के मछली मार्केट के पास स्थित बह रहे नाले में चार कौवों की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद से ही पूरे शहर में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीदार, पशुपालन विभाग, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग ने मृत कौवों के शवों को परीक्षण के लिए लैब भेजा.
बता दें पूरे देश में इस समय बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. इसी क्रम में कोटद्वार तहसील क्षेत्र के देवी रोड पर मछली मार्केट के समीप बह रहे गंदे नाले में अचानक ही चार कौवों की मौत ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी. स्थानीय लोगों में भी कौवों की मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का मानना है कि जिस तरह पूरे देश में इस समय बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है कहीं उसी कारण इन कौवों की मौत न हुई हो. जिस जगह पर कौवों की मौत हुई है उसी से 200 मीटर दूर मछली और चिकन मटन की शॉप मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल को ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 से किया गया सम्मानित
स्थानी निवासी राजेन्द्र सिंह असवाल का कहना है कि यह सीतापुर वार्ड नंबर 16 का मामला है. सुबह हमारे एक मित्र नाले में कूड़ा फेंकने गये तो उन्हें वहां कुछ कौवे मृत पड़े मिले. आनन-फानन में इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी गयी.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि एहतियात के तौर पर मृत पक्षियों के शवों का परीक्षण कराना जरूरी है. इसके लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी और रेवेन्यू विभाग, वन विभाग को निर्देशित किया गया है. बर्ड फ्लू की गाइडलाइन के तहत कौवों की जांच की जा रही है. पशुपालन विभाग ने बताया कि लैब भोपाल में है. जब तक कौवों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं होता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता.