कोटद्वार: लालपानी क्षेत्र में पिता की आत्महत्या करने के बाद बेटी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बाप-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, भीम सिंह भंडारी (65) निवासी स्नेह तल्ली वार्ड नंबर 3 का 2 महीने पहले दिल्ली के एक हॉस्पिटल में गुर्दे का ऑपरेशन हुआ था. जिसकी वजह से उनकी बेटी शिवानी (20) परेज की वजह से उन्हें खाने-पीने के लिए टोकती रही थी. इसी बात से गुस्साए भीम सिंह ने बुधवार दोपहर को जहरीली पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- डॉक्टरों के साथ मारपीट करने के आरोप में BSF का जवान गिरफ्तार
पिता की मौत के गम में शिवानी ने भी जहरीली पदार्थ खा लिया और रोते हुए घर से बाहर चली गई. पड़ोसियों ने शिवानी के रोने का कारण पहुंचा तो उनसे पूरी घटना उन्हें बता दी. पड़ोसियों ने आनन-फानन में दोनों को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का समय शिवानी की मां और उसकी दोनों बहनें स्कूल गई हुई थी.