कोटद्वारः जयहरीखाल ब्लॉक में सूखती फसल को देख ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है. मार्च महीने के शुरूआत में ही गर्मी का असर दिखने लगा है. रबी की फसल के लिए सिंचाई करने का समय निकलता जा रहा है. बारिश नहीं होने से ग्रामीणों के खेतों में लगे प्याज, लहसुन, सब्जियां और गेहूं की फसल सूखने की कगार पर है.
ये भी पढ़ेंः बिरला यामहा कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम से लगाई न्याय की गुहार
पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीणों की फसल सूखने की कगार पहुंच चुकी है. जयहरीखाल ब्लॉक के बांसी गांव में आज तक सिंचाई विभाग के द्वारा सिंचाई के प्रबंध नहीं किए गए है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान फसल की सिंचाई तो हो जाती है, लेकिन अन्य सीजन में फसलों की सिंचाई न होने से फसल बर्बाद हो जाती है. वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि ग्रामीणों की ओर से प्रस्ताव मिलने के बाद सिंचाई का प्रबंध किया जाएगा.