श्रीनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलकनंदा झील के पास फरासू भूस्खलन जोन मानसून सीजन में खतरनाक साबित हो सकता है. जिस कारण चमोली और रुद्रप्रयाग आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ चारधाम आने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होने का दावा कर रहा है.
भूस्खलन को लेकर भू-वैज्ञानिक पहले भी इसपर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. इस समस्या को जानते हुए भी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने इससे निपटने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. बता दें कि बीते अप्रैल माह में ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के दौरान फरासू के पास एक भू-स्खलन जोन सक्रिय हुआ था. जिसके बाद से कई बार भूस्खलन होने के चलते वहां पर मार्ग बाधित रहा.
पढे़ं- उत्तराखंड के 50 से ज्यादा डॉक्टरों का इस्तीफा होगा मंजूर, प्रक्रिया शुरू
एसडीएम श्रीनगर का कहना है कि प्रशासन एनएच विभाग के साथ लगातार संपर्क में है. एक जेसीबी को वहां लगाया गया है. जिसकी मदद से जैसे ही मलवा आ रहा है, उसे तुरंत साफ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मानसून के लिए भी प्रशासन अपनी पूरी तैयारी कर रहा है.