ETV Bharat / state

शराब की दुकानों पर 4 करोड़ से अधिक का बकाया, वसूली में जुटा आबकारी विभाग - पौड़ी न्यूज,राजस्व

पौड़ी में आबकारी विभाग को शराब की दुकानों से 31 मार्च तक चार करोड़ रुपये वसूलने हैं. आबकारी विभाग ने इन दुकान मालिकों को नोटिस भेजकर अंतिम चेतावनी दी है. साथ ही विभाग कार्रवाई में जुट गया है.

पौड़ी शराब दुकान से राजस्व वसूली
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 12:05 AM IST

पौड़ीः राज्य सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी विभाग से मिलता है. लेकिन इनदिनों शराब व्यापारी सरकार पर जमकर चूना लगा रहे हैं. बीते लंबे समय से शराब की दुकानों की ओर से अधिभार का भुगतान नहीं किया जा रहा है. आबकारी विभाग को 31 मार्च से पहले इन दुकानों से चार करोड़ रुपए का राजस्व वसूलना है. जबकि, विभाग की मानें को अबतक वहकरीब चार करोड़ रुपए की आरसी काट चुके हैं.


बता दें कि आबकारी नीति 2018-19 में किए गए बदलाव के बाद प्रदेश सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन शराब की दुकानों के मालिकों द्वारा आबकारी विभाग को अधिभार जमा नहीं कराया गया है और जिसमें से अधिकतर दुकानदारों ने ये दुकानें छोड़ दी. जिसके चलते शराब की दुकानों पर करोड़ों का बकाया है. जिले में करीब 20 दुकानों से आबकारी विभाग को चार करोड़ 18 लाख रुपये का अधिभार वसूलना है. लिहाजा, इसमें आबकारी विभाग ने इन दुकान मालिकों को नोटिस भेजकर अंतिम चेतावनी दी है.

जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार.


वहीं, जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार ने बताया कि उनके पदभार संभालने के दौरान जिले में स्थित शराब की दुकानों में आठ करोड़ रुपये का बकाया था, लेकिन अब करीब चार करोड़ 18 लाख रुपये की धनराशि शेष रह गई है. उन्होंने बताया कि पौड़ी, सतपुली, खिर्सू और डाडामंडी आदि दुकानों से चार करोड़ 11 लाख की आरसी काट चुके हैं. उन्होंने कहा कि मार्च फाइनल से पहले बकाया राशि भी वसूल ली जाएगी.

पौड़ीः राज्य सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी विभाग से मिलता है. लेकिन इनदिनों शराब व्यापारी सरकार पर जमकर चूना लगा रहे हैं. बीते लंबे समय से शराब की दुकानों की ओर से अधिभार का भुगतान नहीं किया जा रहा है. आबकारी विभाग को 31 मार्च से पहले इन दुकानों से चार करोड़ रुपए का राजस्व वसूलना है. जबकि, विभाग की मानें को अबतक वहकरीब चार करोड़ रुपए की आरसी काट चुके हैं.


बता दें कि आबकारी नीति 2018-19 में किए गए बदलाव के बाद प्रदेश सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन शराब की दुकानों के मालिकों द्वारा आबकारी विभाग को अधिभार जमा नहीं कराया गया है और जिसमें से अधिकतर दुकानदारों ने ये दुकानें छोड़ दी. जिसके चलते शराब की दुकानों पर करोड़ों का बकाया है. जिले में करीब 20 दुकानों से आबकारी विभाग को चार करोड़ 18 लाख रुपये का अधिभार वसूलना है. लिहाजा, इसमें आबकारी विभाग ने इन दुकान मालिकों को नोटिस भेजकर अंतिम चेतावनी दी है.

जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार.


वहीं, जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार ने बताया कि उनके पदभार संभालने के दौरान जिले में स्थित शराब की दुकानों में आठ करोड़ रुपये का बकाया था, लेकिन अब करीब चार करोड़ 18 लाख रुपये की धनराशि शेष रह गई है. उन्होंने बताया कि पौड़ी, सतपुली, खिर्सू और डाडामंडी आदि दुकानों से चार करोड़ 11 लाख की आरसी काट चुके हैं. उन्होंने कहा कि मार्च फाइनल से पहले बकाया राशि भी वसूल ली जाएगी.

Intro:उत्तराखंड सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने वाला आबकारी विभाग को इन दिनों शराब व्यापारी जमकर चूना लगा रहे हैं लंबे समय से शराब की दुकानों की ओर से अधिभार का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते आबकारी विभाग को 4 करोड़ रुपये शराब की दुकानों से प्राप्त करने हैं। यह लक्ष्य ने 31 मार्च तक पूरा करना है वहीं लगभग एक करोड रुपए की आरसी आबकारी विभाग काट चुका है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उनके पदभार संभालने के समय 8 करोड रुपए का बकाया था लेकिन वर्तमान में यह धनराशि घटकर 4 करोड़ रुपए आ गई है और आने वाली 31 मार्च से पहले वह पूरा पैसा वसूल लेंगे।


Body:आबकारी नीति 2018- 19 में किए गए बदलाव के बाद प्रदेश सरकार को राजस्व में काफी मुनाफा हुआ उसके बाद शराब की दुकानों के मालिकों को समय दर समय अधिभार को जमा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसका परिणाम हो रहा है कि अधिकतर दुकानों के मालिकों के द्वारा दुकान छोड़ दी गई अधिभार जमा न करने के चलते हैं विभाग की ओर से समय-समय पर नोटिस जारी होते रहे जिसके चलते शराब की दुकानों से लगभग 4 करोड़ की धनराशी वसूलनी है। जनपद में लगभग 30 दुकानों से 4 करोड़ 18 लाख रुपए का अधिभार वसूला जाना है जिसके लिए आबकारी विभाग ने नोटिस भेजकर अंतिम चेतावनी दे दी है


Conclusion:जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार ने बताया कि उनके पदभार संभालने के समय जिले की दुकानों में आठ करोड़ रुपए का बकाया था लेकिन वर्तमान में लगभग 4 करोड़ 18 लाख रुपए की धनराशि शेष रह गई है और चार दुकानों पौड़ी, सतपुली, खिर्सू और किमसार-डाडामंडी आदि दुकानों की 4 करोड़ 11 लाख की आरसी काट चुके हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च से पहले वह बकाया राशि को भी प्राप्त कर लेंगे।
बाईट- तपन कुमार पांडे( ज़िला आबकारी अधिकारी पौड़ी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.