कोटद्वारः आबकारी विभाग की टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान कौड़िया चैक पोस्ट पर एक ट्रक को रोका. चेकिंग के दौरान ट्रक के भीतर से 550 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. लेकिन चालक से कागज मांगे गए तो जांच में ट्रक का रूट चेंज निकला. आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने ट्रक को सीज कर दिया है. आबकारी निरीक्षक ने बताया कि चालक प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक को सीज कर दिया है. चालक देहरादून के विकासनगर का रहने वाला है.
दरअसल, अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक को टिहरी के बिछु गांव से गड़खेत-यमुनापुल-विकास नगर-देहरादून-ऋषिकेश-देवप्रयाग-श्रीनगर होते हुए पौड़ी जाना था, लेकिन ट्रक टिहरी से हरिद्वार होते हुए कोटद्वार पहुंच गया. जिसे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. वाहन नंबर व पास के रूट के हिसाब से गलत पाए जाने पर गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
पढ़ेंः 10 सेकंड के बयान से विवादों में फंसे CM त्रिवेंद्र, विपक्षी और आंदोलकारियों ने साधा निशाना
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि अंग्रेजी शराब टिहरी से पौड़ी जा रही थी, जिसका रूट टिहरी के बिछु गांव से देहरादून-ऋषिकेश-देवप्रयाग और श्रीनगर से पौड़ी होना था. लेकिन ट्रक टिहरी से हरिद्वार होते हुए कोटद्वार पहुंच गया. गाड़ी को सीज कर दिया गया है.