पौड़ी: देवप्रयाग में शराब के बोटलिंग प्लांट की शुरुआत के बाद लगातार इसका विरोध हो रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने विरोध भी तेज कर दिया है. वहीं, प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी ने शराब प्लांट का समर्थन करते हुए कहा कि रोजगार के क्षेत्र में देखा जाय तो देवप्रयाग में शराब प्लांट कोई गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. यदि शराब को बंद करना है तो प्रदेश में शराब को पूरी तरह बंद कर दिया जाना चाहिए.
प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी ने देवप्रयाग में हिलटॉप शराब के प्लांट के समर्थन में उतर आए हैं. पूर्व की कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे नरेंद्र भंडारी का कहना है कि जो कार्य उत्तराखंड के विकास के लिए किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों का समर्थन करना चाहिए न की विरोध करना चाहिए. भंडारी ने कहा कि कि प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकार रही है तो बीजेपी ने विरोध किया है. जब बीजेपी की सरकार है तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.
पढ़ें-चैंपियन के निष्कासन पर बोले अजय भट्ट- 10 दिन में देना है नोटिस का जवाब
भंडारी ने आगे कहा कि जो भी कार्य रोजगार और विकास के क्षेत्र में किए जा रहे हैं उनका विरोध नहीं समर्थन किया जाना चाहिए. अगर विरोध करना ही है तो प्रदेश की शराब का विरोध किया जाना चाहिए और उत्तराखंड को शराब मुक्त घोषित कर देना चाहिए. जिससे शराब पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित हो सके.