पौड़ी: केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में जिला निर्वाचन विभाग की टीम ने मतदाताओं को वीवीपैट (वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की जानकारी दी. इसके साथ ही युवा मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई. वहीं मास्टर ट्रेनर मधुर गौरव ने बताया कि टेस्टिंग के मदद से मतदाताओं को भरोसा दिलाया गया कि इस मशीन के जरिए आपका वोट आपके द्वारा चुने गए प्रत्याशी को ही जाएगा.
वीवीपैट मशीन के मास्टर ट्रेनर मधुर गौरव ने बताया कि पौड़ी के केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों से लेकर छात्रों को इस मशीन की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि सभी को टेस्टिंग कि मदद से भरोसा दिलाया गया कि यह मशीन आपके मत को सही व्यक्ति को ही पहुंचाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में पहली बार इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
पढ़ें:हिमालयन मीट पर तेज हुई राजनीति, कांग्रेस ने सरकार के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
मधुर गौरव ने बताया कि ईवीएम को हैक करने की अफवाह काफी समय से चल रही है. जिसके चलते मुख्य निर्वाचन आयोग ने वीवीपैट मशीन का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन के साथ ही वीवीपैट को लगाया गया है. जिससे मतदाता द्वारा दिए गए वोट का जानकारी वीवीपैट में लगे स्क्रीन पर दिखाई देगी. जिससे मतदाता को स्पष्ट हो जाएगा कि उसका मत सही प्रत्याशी को गया है.