ETV Bharat / state

केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय: आंदोलन पर डटे छात्र, मीडिया के प्रवेश पर लगाया बैन - मीडिया की एंट्री पर रोग

श्रीनगर में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में छात्र अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, विवि में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

HNB Garhwal Central University
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्र.
author img

By

Published : May 8, 2020, 2:12 PM IST

Updated : May 8, 2020, 2:40 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में बीते 5 दिन से छात्र संघ पदाधिकारी आंदोलन कर रहे हैं. ये छात्र ऑनलाइन परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही छात्रों ने अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने और अंतिम सेमेस्टर को 10 फीसदी अतिरिक्त अंक दिए जाने की मांग की है.

आंदोलन पर डटे छात्र.

ऐसे में छात्रों के आंदोलन के बीच गढ़वाल विवि में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. छात्रों के आंदोलन को कवर करने पहुंचे ईटीवी भारत के संवाददाता विनय भट्ट और एक अन्य संस्थान के रिपोर्टर को विवि के सुरक्षा कर्मियों ने बाहर ही रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

पढ़ें: श्रीनगर: कोरोना ने रोकी परीक्षा, अधर में लटका 75 हजार छात्रों का भविष्य

बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय परिसर में छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. लॉकडाउन के कारण विवि में छात्रों के आंदोलन में भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया है. लिहाजा, विवि के तीन छात्र संघ पदाधिकारी सांकेतिक धरने पर बैठे हैं.

गढ़वाल विवि के विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली का कहना है कि मीडिया पर विवि परिसर में प्रतिबंध लगाना गलत है. वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत का कहना है कि छात्रों के हित के लिए विवि को हमारी मांगें माननी चाहिये. उन्होंने कहा कि नेट कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में बीते 5 दिन से छात्र संघ पदाधिकारी आंदोलन कर रहे हैं. ये छात्र ऑनलाइन परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही छात्रों ने अगले सेमेस्टर में प्रमोट करने और अंतिम सेमेस्टर को 10 फीसदी अतिरिक्त अंक दिए जाने की मांग की है.

आंदोलन पर डटे छात्र.

ऐसे में छात्रों के आंदोलन के बीच गढ़वाल विवि में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. छात्रों के आंदोलन को कवर करने पहुंचे ईटीवी भारत के संवाददाता विनय भट्ट और एक अन्य संस्थान के रिपोर्टर को विवि के सुरक्षा कर्मियों ने बाहर ही रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

पढ़ें: श्रीनगर: कोरोना ने रोकी परीक्षा, अधर में लटका 75 हजार छात्रों का भविष्य

बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्‍वविद्यालय परिसर में छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. लॉकडाउन के कारण विवि में छात्रों के आंदोलन में भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया है. लिहाजा, विवि के तीन छात्र संघ पदाधिकारी सांकेतिक धरने पर बैठे हैं.

गढ़वाल विवि के विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली का कहना है कि मीडिया पर विवि परिसर में प्रतिबंध लगाना गलत है. वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत का कहना है कि छात्रों के हित के लिए विवि को हमारी मांगें माननी चाहिये. उन्होंने कहा कि नेट कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण छात्रों को फॉर्म भरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 8, 2020, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.