श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं. श्रीनगर से लेकर, श्रीकोट, पराग डेरी और उफलड़ा तक अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन पर कच्चे से लेकर पक्का अतिक्रमण किया गया है, लेकिन प्रशासन इन अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. हालांकि, कुछ महीने पहले प्रशासन की ओर से कई अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा चुका है.
लगातार हो रहे अतिक्रमण के कारण बारिश के मौसम में बड़ी अनहोनी का डर बढ़ गया है, क्योंकि अतिक्रमण के कारण गाढ़ गदेरों का मुंह बंद हो गया है. ऐसे में बारिश का पानी से जनहानि की संभावना बढ़ गई है. जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा है कि सभी विभागीय अधिकारियों के सख्त निदेश दिए गए हैं कि वे अपनी परिसंपत्तियों का डाटा बनाएं.
अगर कहीं अतिक्रमण हुआ है, तो उसको ध्वस्त किया जाए और अतिक्रमणकारियों पर मुकदमे किए जाएं. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.