ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम में कार्यरत कर्मियों को 7 महीने से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार पर लगाया ये आरोप

पौड़ी जिले में ऊर्जा निगम में ठेकेदार के अंडर काम करने वाले कर्मियों को बीते 7 महीने से वेतन नहीं मिला है. खास बात ये है कि उनका पीएफ तो काटा जा रहा है, लेकिन उन्हें आज तक पीएफ की रकम नहीं मिली है. जिस कारण कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं.

Srinagar Energy Corporation Employees
ऊर्जा निगम में कार्यरत कर्मियों को वेतन
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 1:13 PM IST

श्रीनगरः ऊर्जा निगम में काम करने वाले ठेकेदार अपने कर्मियों का वेतन डकारने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मियों को बीते 7 महीने से वेतन के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इन कर्मियों का सैलरी से पीएफ तो काटा जाता है, लेकिन ये पीएफ (Provident Fund) ठेकेदारों की ओर से रिफंड नहीं किया जाता है. जिससे कर्मियों में ऊर्जा निगम और ठेकेदारों के खिलाफ काफी आक्रोश है.

गुस्साए कर्मियों का कहना है कि उन्हें प्रतिमाह 6000 रुपये का वेतन दिया जाता था, लेकिन पिछले 7 महीने से ठेकेदार ने उन्हें वेतन नहीं दिया है. हर ठेकेदार उनकी सैलरी से पीएफ की धनराशि तो काटता है, लेकिन उन्हें आज तक पीएफ का एक रुपये भी वापस नहीं किए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका मानसिक और शारीरिक शोषण भी अलग से किया जाता है. कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उन्हें पीएफ और वेतन नहीं दिया जाता तो वे ऊर्जा निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में ऊर्जा निगम के लिए सिरदर्द बने सरकारी विभाग, हजारों के बिल बकाया

ये है पूरा मामलाः दरअसल, पूरा मामला पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली पावर हाउस और सिमरखाल क्षेत्र के लाइनमैन का है. इन दिनों मार्च फाइनल भी चल रहा है, लेकिन ठेकेदार की ओर से उन्हें बीते 7 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसे लेकर कर्मियों में खासा आक्रोश है. कर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार से जब मामले को लेकर संपर्क साधा जा रहा है तो संबंधित ठेकेदार फोन उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

श्रीनगरः ऊर्जा निगम में काम करने वाले ठेकेदार अपने कर्मियों का वेतन डकारने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मियों को बीते 7 महीने से वेतन के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इन कर्मियों का सैलरी से पीएफ तो काटा जाता है, लेकिन ये पीएफ (Provident Fund) ठेकेदारों की ओर से रिफंड नहीं किया जाता है. जिससे कर्मियों में ऊर्जा निगम और ठेकेदारों के खिलाफ काफी आक्रोश है.

गुस्साए कर्मियों का कहना है कि उन्हें प्रतिमाह 6000 रुपये का वेतन दिया जाता था, लेकिन पिछले 7 महीने से ठेकेदार ने उन्हें वेतन नहीं दिया है. हर ठेकेदार उनकी सैलरी से पीएफ की धनराशि तो काटता है, लेकिन उन्हें आज तक पीएफ का एक रुपये भी वापस नहीं किए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका मानसिक और शारीरिक शोषण भी अलग से किया जाता है. कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उन्हें पीएफ और वेतन नहीं दिया जाता तो वे ऊर्जा निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में ऊर्जा निगम के लिए सिरदर्द बने सरकारी विभाग, हजारों के बिल बकाया

ये है पूरा मामलाः दरअसल, पूरा मामला पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली पावर हाउस और सिमरखाल क्षेत्र के लाइनमैन का है. इन दिनों मार्च फाइनल भी चल रहा है, लेकिन ठेकेदार की ओर से उन्हें बीते 7 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसे लेकर कर्मियों में खासा आक्रोश है. कर्मियों का आरोप है कि ठेकेदार से जब मामले को लेकर संपर्क साधा जा रहा है तो संबंधित ठेकेदार फोन उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

Last Updated : Apr 5, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.