कोटद्वार: लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज के चमरिया स्रोत में हाथी ने 57 साल की वन गुर्जर महिला पर हमला कर दिया. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जैसे-कैसे हाथी को वहां से भगाया. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने महिला को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार चल रहा है.
पढ़ें- डंडी-कंडियों से सहारे इस गांव की 'जिंदगी', 7 किमी कंधे पर लादकर घायल को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के मुताबिक, घायल महिला का नाम सकीया है, जो चमरिया स्रोत में डेरे में रहती है. दोपहर को तीन बजे महिला शौच के लिए अपने डेरे से कुछ दूर जंगल में गई थी. तभी जंगल मे घूम रहे हाथी ने महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को वहां से भगाया और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर को मुताबिक महिला का गंभीर चोटे आई हैं.
वहीं, लालढांग रेंज के रेंजर बिंदर पाल ने बताया कि उनकी टीम ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला की हर संभव मदद की जाएगी.