ETV Bharat / state

पौड़ी में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था युवक, तभी गिरी बिजली हुई मौत - पौड़ी में बारिश

पौड़ी में बिजली गिरने से विद्युत कर्मचारी की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के समय युवक बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:35 AM IST

पौड़ीः पैठाणी थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है. घटना के मुताबिक, उत्तराखंड विद्युत विभाग पौड़ी में संविदा पर कार्यरत युवक 22 वर्षीय प्रकाश राणा पुत्र विक्रम राणा निवासी फलद्वाणी गांव की बिजली गिरने से मौत (Prakash Rana died due to lightning) हो गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रकाश राणा सोमवार शाम पैठाणी के दौला सिरतोली क्षेत्र में बिजली ठीक करने गया था. लेकिन तेज बारिश होने के कारण एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से प्रकाश की मौत हो गई.

इसके काफी समय बाद ग्रामीणों को मृतक के बारे में जानकारी मिली. ग्रामीणों ने मिलकर मृतक के परिजनों को एवं पैठाणी थाना प्रभारी को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है. थाना प्रभारी पैठाणी प्रकाश सिंह राणा ने बताया कि युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई. युवक का पोस्टमॉर्टम पौड़ी जिला अस्पताल करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 2800 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, वर्षवार नियुक्ति की अड़चनें भी होंगी दूर

जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने बताया कि प्रकाश राणा की कुठकांडई में बिजली की दुकान है. प्रकाश की उम्र मात्र 22 साल थी. उन्होंने बताया कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है. एसएचओ रमोला ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जिस समय हादसा हुआ उस समय उसके साथ कोई भी नहीं था. हालांकि प्रकाश का पहना हुआ कपड़ा जला हुआ जरूर है. रमोला ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. यूपीसीएल के पौड़ी उपखंड अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि युवक ठेकेदार के अधीन काम करता था. उन्होंने बताया कि घर का अकेला बेटा था. जबकि उसकी दो बहनें हैं. पिता बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं.

पौड़ीः पैठाणी थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है. घटना के मुताबिक, उत्तराखंड विद्युत विभाग पौड़ी में संविदा पर कार्यरत युवक 22 वर्षीय प्रकाश राणा पुत्र विक्रम राणा निवासी फलद्वाणी गांव की बिजली गिरने से मौत (Prakash Rana died due to lightning) हो गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रकाश राणा सोमवार शाम पैठाणी के दौला सिरतोली क्षेत्र में बिजली ठीक करने गया था. लेकिन तेज बारिश होने के कारण एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से प्रकाश की मौत हो गई.

इसके काफी समय बाद ग्रामीणों को मृतक के बारे में जानकारी मिली. ग्रामीणों ने मिलकर मृतक के परिजनों को एवं पैठाणी थाना प्रभारी को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है. थाना प्रभारी पैठाणी प्रकाश सिंह राणा ने बताया कि युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई. युवक का पोस्टमॉर्टम पौड़ी जिला अस्पताल करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 2800 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, वर्षवार नियुक्ति की अड़चनें भी होंगी दूर

जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने बताया कि प्रकाश राणा की कुठकांडई में बिजली की दुकान है. प्रकाश की उम्र मात्र 22 साल थी. उन्होंने बताया कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है. एसएचओ रमोला ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जिस समय हादसा हुआ उस समय उसके साथ कोई भी नहीं था. हालांकि प्रकाश का पहना हुआ कपड़ा जला हुआ जरूर है. रमोला ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. यूपीसीएल के पौड़ी उपखंड अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि युवक ठेकेदार के अधीन काम करता था. उन्होंने बताया कि घर का अकेला बेटा था. जबकि उसकी दो बहनें हैं. पिता बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.