पौड़ी: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला घर से लापता हो गई. बुजुर्ग के बेटे ने इस मामले में राजस्व पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने बुजुर्ग की तलाश शुरू कर रही है. वहीं बुजुर्ग महिला के बेटे ने कहा कि इन दिनों गांव के आसपास जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है. जिसके बाद जंगल में भी तलाश की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
राजस्व पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार पौड़ी तहसील के पट्टी बनेलस्यूं स्थित फल्दाकोट गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी मां बीते 30 अप्रैल की शाम से बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई है. बताया कि 73 वर्षीय बुजुर्ग मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. कहा कि परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन अभी पता कुछ नहीं चल पाया है. बताया इन दिनों क्षेत्र में जंगली जानवरों का भी भय है. जिसके चलते उन्होंने गांव के आसपास के क्षेत्र व जंगलों में बुजुर्ग की खोजबीन की गई. खोजबीन के बाद भी बुजुर्ग महिला का कोई पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग द्वारा घर से बिना बताए चले जाने की यह पहली घटना है.
पढ़ें-थराली: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक, 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
उन्होंने राजस्व पुलिस से जल्द तलाश करने की मांग उठाई है. वहीं नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है. साथ ही राजस्व पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. कहा कि आसपास के क्षेत्रों में सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना प्रसारित की गई.