पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के बस स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई. शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी में रख दिया है.
थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया पौड़ी के बस स्टेशन के पास करीब 52 साल के व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा बस स्टेशन के समीप ही वाइन शॉप की दुकान के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. तभी वहां से गुजर रहे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी. 108 कर्मचारी समझ गए कि मामला कुछ गड़बड़ है.
पढ़ें- Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की संख्या 23.40 लाख के पार, अब तक 191 यात्रियों की मौत
उन्होंने उसे एम्बुलेंस में रखकर जिला अस्तपाल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने निरीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार मृतक की उम्र 52 वर्ष से अधिक बतायी जा रही है. उन्होंने मौत का कारण प्रथम द्रष्टा हार्टअटैक बताया. थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया अभी शव की शिनाक्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है. साथ ही शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया है.