पौड़ी: कलक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों को अब कोई भी फाइल खोजने के लिये दफ्तर की खाक नहीं छाननी पड़ेगी. बस सिर्फ एक क्लिक से ही महत्वपूर्ण जानकारियां सामने होंगी. क्योंकि पौड़ी कलेक्ट्रेट भवन में ई-ऑफिस की शुरुआत हो गई है.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश के बाद आज से कलेक्ट्रेट में ई-ऑफिस की शुरुआत की गई है. अब सरकारी कार्यप्रणाली को और भी आसान बनाया जाएगा. ई-ऑफिस के जरिये अब सभी फाइलों का डाटा कम्प्यूटर सिस्टम में संकलित किया जा रहा है. जिससे बरसाती सीजन समेत अन्य दौर में भी फाइलों के रख-रखाव और इन्हे खोजने में विभागीय कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कत न हो.
पढ़ेंः देहरादून में भी बर्ड फ्लू की आशंका, एसएसपी ऑफिस सहित डिफेंस कॉलोनी में मिले मृत कौवे
ई-ऑफिस के प्रबंधक प्रकाश चौहान ने बताया कि इस नई प्रणाली से विभागीय कामकाज में तेजी आयेगी. समय की बचत होने के कारण अब विभाग अतिरिक्त कार्य भी आसानी से निपटा पायेंगे. फिलहाल, ई-ऑफिस की शुरुआत होने के बाद अब सभी महत्वपूर्ण फाइलों और दस्तावेजों को विभागीय कर्मचारी कम्प्यूटर में संकलित कर रहे हैं, ताकि फाइलों को सुरक्षित किया जा सके.