पौड़ीः सूबे में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. सड़कें पाले से जमने लगी हैं. जिससे वाहन भी पाले की चपेट में आने लगे हैं. ताजा मामला में पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग (Pauri Devprayag Road) से सामने आया है. जहां खाड्यूसैंण स्थित पेट्रोल पंप के पास एक डंपर पाले में स्लिप (Dumper slipped Due to frost) हो गया. गनीमत रही कि डंपर सड़क पर ही रुक गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया है.
वहीं, डंपर स्लिप होकर सड़क के बीचों-बीच फंस गया. जिससे लंबा जाम लग गया. जिस कारण यातायात घंटों तक प्रभावित रहा. कड़ी मशक्कत के बाद डंपर को पाला ग्रस्त क्षेत्र से निकाला गया. इस घटना के बाद वाहन चालकों में डर समा गया है. चालकों का साफ कहना है कि प्रशासन और संबंधित अधिकारी पाला ग्रस्त क्षेत्रों में चूने आदि का छिड़काव करें. जिससे उनके साथ कोई अनहोनी न हो सके.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में अचानक गाड़ी के आगे आया गुलदार, बचाने के चक्कर में खाई में गिरा वाहन
जाम में फंसे कांग्रेस नेता वीर प्रताप सिंह (Congress leader Veer Pratap Singh) ने बताया कि प्रशासन की ओर से पाला ग्रस्त क्षेत्र में चूने का छिड़काव समुचित मात्रा में नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण आवाजाही करने में वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बड़ी दुर्घटनाओं से बचने के लिए पाला ग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन से समुचित मात्रा में चूने का छिड़काव करने की मांग की है.