श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नये कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी होंगे. बुधवार को गढ़वाल विवि कुलसचिव पद के लिए हुए साक्षात्कार के बाद उनके नाम की घोषणा की गई. विवि के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि कुलसचिव पद के लिए काफी संख्या में आवेदन आये थे. जिनमें से 19 आवेदनकर्ताओं को कमेटी ने साक्षात्कार के लिए चुना था. 19 में से 15 आवेदनकर्ताओं ने बुधवार को कुलसचिव पद हेतु साक्षात्कार दिया था.
शुक्रवार को जारी परीक्षा परीणाम में डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी का गढ़वाल विवि के कुलसचिव पद के लिए चयन हो गया है. खंडूड़ी अभी यूजीसी में संयुक्त सचिव पद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पढ़ेंः आबकारी विभाग की गायब शराब प्रकरणः डीजीपी ने कसे पेंच तो SOG ने दो दिन में किया केस सॉल्व
वहीं, वित्त अधिकारी व परीक्षा नियंत्रक के पदों का साक्षात्कार भी बृहस्पतिवार को हो गए हैं. साक्षात्कार का परिणाम विवि द्वारा शनिवार तक आने की उम्मीद है. विवि में सभी प्रमुख पदों पर स्थायी अधिकारी की नियुक्ति होने से विवि के कार्यों में तेजी आयेगी.