पौड़ी: पूर्ति विभाग पौड़ी की ओर से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई जा रही है. राज्य खाद्य योजना का लाभ जनता तक पहुंच रहा है या नहीं इसको लेकर डीएम पौड़ी ने डांडापानी के पास रहने वाली बस्ती में जाकर कुछ लोगों से वार्ता की. इस दौरान डीएम पौड़ी की ओर से उनका राशन कार्ड भी देखा गया साथ ही उन्हें मिलने वाले खाद्यान की जानकारी भी जुटाई. उनकी ओर से बताया गया है कि जब तक उनके द्वारा औचक निरीक्षण नहीं किया जाएगा तब तक खामियों को नहीं पकड़ा जा सकता. सभी लोगों से उन्हें सकारात्मक जवाब मिला है जो दर्शाता है कि विभाग की ओर से अपना कार्य ईमानदारी से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: CABINET DECISION: 2 किलो चीनी देने के फैसले पर कांग्रेस भड़की, बताया भद्दा मजाक
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से शनिवार को पौड़ी-कोटद्वार रोड पर स्थित एक बस्ती में जाकर यहां रहने वाले लोगों से खाद्यान संबंधित जानकारी ली. डीएम पौड़ी की ओर से जनता से पूछा गया कि राशन डीलर की ओर से तय किए गए मानक के आधार पर ही राशन प्राप्त हो रहा है या नहीं. वहीं सभी लोगों द्वारा सकारात्मक जवाब दिया गया. डीएम पौड़ी में बताया कि उनकी ओर से आज औचक निरीक्षण के रूप में जनता से जानकारी जुटाई गई.
जिसमें देखा गया कि जितना जनता को राशन ठीक से वितरित हो रहा है. डीएम ने कहा कि इस तरह के निरीक्षण से जनता और प्रशासन के बीच समन्वय बना रहता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि कुछ खामियां होती तो वह मौके पर प्राप्त हो जाती जिनका समाधान निकाला जाता. लेकिन उन्हें किसी प्रकार की कोई खामिया नहीं मिली है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा जो खाद्यान दिया जा रहा है वो जनता तक सही तरीके से तय समय पर पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें: स्कूलों के बंद होने से 'मिड डे मील' योजना का बच्चों को नहीं मिल पा रहा लाभ
वहीं जनता अनसूया देवी ने बताया कि उनके लिए यह काफी अच्छा अनुभव रहा कि खुद डीएम पौड़ी उनके घर आकर खाद्यान संबंधित जानकारी जुटा रहे थे. जिससे कि राशन डीलरों और जनता के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी.