ETV Bharat / state

पौड़ी डीएम का फैसलाः प्रवासियों को घर पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगा

पौड़ी डीएम ने जिले में वापस लौट रहे प्रवासियों को घर पर ही रोजगार देने की पहल शुरू की है. डीएम ने संबंधित विभागों को प्रवासियों की काउंसलिंग के साथ ही सरकार की रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : May 5, 2021, 12:28 PM IST

Pauri
पौड़ी

पौड़ीः दिल्ली-महाराष्ट्र जैसे अन्य प्रदेशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रवासियों के राज्य में आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जो भी लोग पौड़ी जिले में आ रहे हैं, उनका कोविड सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही उन्हें होम आइसोलेट भी किया जा रहा है. डीएम पौड़ी की ओर से प्रवासियों को घर पर ही रोजगार देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है. डीएम ने विभाग से कहा है कि जो भी प्रवासी अपने घर लौट रहे हैं, उनकी काउंसलिंग की जाए. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित किया जाए. ताकि वह लोग घर पर ही अपनी आजीविका चला सकें.

प्रवासियों को घर पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगाः डीएम

ये भी पढ़ेंः तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई एसओपी: सतपाल महाराज

बता दें कि पौड़ी में अब तक करीब 5,400 प्रवासी अपने घरों की ओर लौट चुके हैं. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार की ओर से बताया गया है कि जो भी प्रवासी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, इन सभी लोगों का डाटा जुटाया जा रहा है. इन सभी लोगों से कुछ समय बाद संबंधित विभागों की ओर से काउंसलिंग करवा कर इन्हें घर पर ही रोजगार देने का काम किया जाएगा. डीएम पौड़ी की ओर से बताया गया है कि कृषि, पशुपालन, उद्यान और पर्यटन आदि विभागों के अधिकारी प्रवासियों से संवाद करेंगे. इन सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़कर घर पर ही रोजगार देने का काम किया जाएगा.

पौड़ीः दिल्ली-महाराष्ट्र जैसे अन्य प्रदेशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण प्रवासियों के राज्य में आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में जो भी लोग पौड़ी जिले में आ रहे हैं, उनका कोविड सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही उन्हें होम आइसोलेट भी किया जा रहा है. डीएम पौड़ी की ओर से प्रवासियों को घर पर ही रोजगार देने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है. डीएम ने विभाग से कहा है कि जो भी प्रवासी अपने घर लौट रहे हैं, उनकी काउंसलिंग की जाए. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित किया जाए. ताकि वह लोग घर पर ही अपनी आजीविका चला सकें.

प्रवासियों को घर पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगाः डीएम

ये भी पढ़ेंः तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई एसओपी: सतपाल महाराज

बता दें कि पौड़ी में अब तक करीब 5,400 प्रवासी अपने घरों की ओर लौट चुके हैं. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार की ओर से बताया गया है कि जो भी प्रवासी अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, इन सभी लोगों का डाटा जुटाया जा रहा है. इन सभी लोगों से कुछ समय बाद संबंधित विभागों की ओर से काउंसलिंग करवा कर इन्हें घर पर ही रोजगार देने का काम किया जाएगा. डीएम पौड़ी की ओर से बताया गया है कि कृषि, पशुपालन, उद्यान और पर्यटन आदि विभागों के अधिकारी प्रवासियों से संवाद करेंगे. इन सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़कर घर पर ही रोजगार देने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.