पौड़ी: जनपद के विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी ली. साथ ही पर्यटन विभागों को समय पर जिला योजना से आवंटित धनराशि को खर्च करने के निर्देश दिए.
बता दें कि आगामी 18 अक्टूबर को पौड़ी में जिला योजना की बैठक आयोजित की जाएगी. इसी के चलते मंगलवार को जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी और आवंटित धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें 72 करोड़ धनराशि प्राप्त हुई है. जिसमें से सभी विभागों को 46 करोड़ की धनराशि दे दी गई है. अबतक करीब 32 करोड़ रुपए विकास कार्यों में खर्च कर दिए गए हैं. उनका कहना है कि जिले की प्रगति रिपोर्ट काफी बेहतर है और आने वाले समय में और भी बेहतर होगी.