श्रीनगर: विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के पैठाणी में (Srinagar Assembly Paithani constituency) में लंबे समय से सिर्तोली-ताराकुंड मार्ग का कार्य अधर में लटका हुआ है. सड़क के निर्माण की घोषणा तो की जा चुकी है, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण की संस्तुति शासन से नहीं मिल पाई है. जिसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शासन में तुरन्त पत्रावलियों को भेजने के निर्देश दिए.
पिछले लंबे समय से सिर्तोली-ताराकुंड इलाके के लोग सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. जिसको देखते हुए स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने ग्रामीणों को जल्द सड़क देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक इस सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने पैठानी में सिर्तोली-ताराकुंड मार्ग का निरीक्षण किया.
पढ़ें-आजादी के सात दशक बाद भी नहीं पहुंची गांव तक रोड, भूख हड़ताल पर बैठे लोग
निरीक्षण के दौरान संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है और वहां से उसका अनुमोदन होना बाकी है. इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि उनकी (जिलाधिकारी) की ओर से शासन को पत्र प्रेषित करें, जिसमें तत्काल सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करने की पहल हो, साथ ही शासन से अनुमोदित करने की पहल भी करें.
जिससे सड़क निर्माण हेतु धनराशि प्राप्त हो सके और लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध मिल सके. इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएस नेगी और एई अशोक कुमार यादव उपस्थित थे.