ETV Bharat / state

पौड़ी में धड़ल्ले से हो रहा डोमेस्टिक सिलेंडरों का इस्तेमाल, प्रशासन ने चलाया अभियान - डोमेस्टिक सिलेंडरों

पौड़ी नगर में जिला प्रशासन (Pauri District Administration) की नाक के नीचे होटलों और फड़ फेरीवालों द्वारा नियम विरुद्ध डोमेस्टिक सिलेंडरों को जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं शहर में व्यापारियों द्वारा भी प्रदूषण के मानकों को ताक पर रखकर नॉन वोवेन थैलों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 8:04 AM IST

पौड़ी: नगर में जिला प्रशासन (Pauri District Administration) की नाक के नीचे होटलों और फड़ फेरीवालों द्वारा नियम विरुद्ध डोमेस्टिक सिलेंडरों का जमकर इस्तेमाल (Pauri Domestic Cylinder Use) किया जा रहा है. इतना ही नहीं शहर में व्यापारियों द्वारा भी प्रदूषण के मानकों को ताक पर रखकर नॉन वोवेन थैलों (Non woven bag) का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम ने जब बाजार का औचक निरीक्षण किया तो स्थिति सामने आयी.

जिस पर टीम ने होटल और फड़ फेरीवालों पर नोटिस जारी किये. वहीं शहर के विभिन्न दुकानों से करीब 60 से 70 किग्रा नॉन वोवेन थैलों को भी जब्त कर दिया. उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी की अगुवाई में पौड़ी नगर में बाजार की दुकानों में चेकिंग अभियान (Pauri District Administration Checking Campaign) चलाया गया. इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर ढाबों तथा होटलों में डोमेस्टिक सिलेंडरों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है.
पढ़ें-धामी सरकार की एक और स्ट्राइक, UKSSSC के पूर्व सचिव मनोहर सिंह कन्याल सस्पेंड

जिस पर एसडीएम ने ऐसे होटलों व ढाबों से 10 डोमेस्टिक सिलेंडर जब्त कर उन्हें नोटिस भी थमाये. वहीं शहर के करीब सभी व्यापारियों द्वारा नॉन वोवेन थैलों के इस्तेमाल न करने की भी चेतावनी दी गई. टीम ने बाजार की विभिन्न दुकानों से करीब 60 से 70 किग्रा थैलों को भी जब्त किया.

पौड़ी: नगर में जिला प्रशासन (Pauri District Administration) की नाक के नीचे होटलों और फड़ फेरीवालों द्वारा नियम विरुद्ध डोमेस्टिक सिलेंडरों का जमकर इस्तेमाल (Pauri Domestic Cylinder Use) किया जा रहा है. इतना ही नहीं शहर में व्यापारियों द्वारा भी प्रदूषण के मानकों को ताक पर रखकर नॉन वोवेन थैलों (Non woven bag) का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम ने जब बाजार का औचक निरीक्षण किया तो स्थिति सामने आयी.

जिस पर टीम ने होटल और फड़ फेरीवालों पर नोटिस जारी किये. वहीं शहर के विभिन्न दुकानों से करीब 60 से 70 किग्रा नॉन वोवेन थैलों को भी जब्त कर दिया. उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी की अगुवाई में पौड़ी नगर में बाजार की दुकानों में चेकिंग अभियान (Pauri District Administration Checking Campaign) चलाया गया. इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर ढाबों तथा होटलों में डोमेस्टिक सिलेंडरों का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है.
पढ़ें-धामी सरकार की एक और स्ट्राइक, UKSSSC के पूर्व सचिव मनोहर सिंह कन्याल सस्पेंड

जिस पर एसडीएम ने ऐसे होटलों व ढाबों से 10 डोमेस्टिक सिलेंडर जब्त कर उन्हें नोटिस भी थमाये. वहीं शहर के करीब सभी व्यापारियों द्वारा नॉन वोवेन थैलों के इस्तेमाल न करने की भी चेतावनी दी गई. टीम ने बाजार की विभिन्न दुकानों से करीब 60 से 70 किग्रा थैलों को भी जब्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.